Modi visits: पांच सालों में पीएम मोदी की विदेश यात्राओं पर खर्च हुए 446.52 करोड़ रुपये

Modi visits: पांच सालों में पीएम मोदी की विदेश यात्राओं पर खर्च हुए 446.52 करोड़ रुपये
हाईलाइट
  • पिछले 5 वर्षों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विदेश यात्राओं पर खर्च हुए 446.52 करोड़ रुपये
  • विदेश मंत्रालय ने बुधवार को लोकसभा में दी जानकारी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विदेश दौरा अक्सर ही विपक्ष के निशाने पर होता है। विपक्ष दलों के नेता पीएम की विदेश यात्राओं पर होने वाले खर्च का हिसाब भी मांगते रहते हैं। इसी तरह के एक सवाल के जवाब में विदेश मंत्रालय ने बुधवार को लोकसभा में बताया कि पिछले पांच वर्षों में पीएम नरेंद्र मोदी के विदेश दौरों पर कुल 446.52 करोड़ रुपए खर्च हुए हैं।

CoronaVirus: स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन बोले- भारत आने वाले हर व्यक्ति की होगी जांच

2015-16 के बीच सबसे ज्यादा खर्च हुआ
पीएम की विदेश यात्राओं के खर्च को लेकर लोकसभा में पूछे गए एक सवाल का जवाब देते हुए विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरन ने बताया, इसमें चार्टेड फ्लाइट का खर्च भी शामिल है। मंत्री की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, पीएम मोदी की यात्रा पर सबसे ज्यादा खर्च साल 2015-16 के बीच हुआ है। इस अवधि में पीएम के विदेश दौरे पर 121.85 करोड़ रुपये खर्च किए गए।

2019-20 में 46.23 करोड़ रुपये खर्च
विदेश मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, साल 2016-17 में 78.52 करोड़ रुपये खर्च हुए। 2017-18 में 99.90 करोड़ और 2018-19 में 100.02 करोड़ रुपये खर्च हुए। साल 2019-20 में प्रधानमंत्री मोदी की विदेश यात्राओं पर 46.23 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं।

कोरोनावायरस: संयुक्त राष्ट्र में भारत का महिला दिवस कार्यक्रम रद्द

Created On :   5 March 2020 2:32 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story