मप्र के राज्यपाल टंडन फिर से वेंटिलेटर पर

MP Governor Tandon again on ventilator
मप्र के राज्यपाल टंडन फिर से वेंटिलेटर पर
मप्र के राज्यपाल टंडन फिर से वेंटिलेटर पर

लखनऊ, 29 जुलाई (आईएएनएस)। मध्यप्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन को बाई-पैप मशीन से हटाकर फिर से वेंटिलेटर का सहारा दिया जा रहा है।

मेदांता अस्पताल के निदेशक डॉ़ राकेश कपूर ने बताया कि मेदांता अस्पताल में भर्ती मध्यप्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन को सोमवार को बाई-पैप मशीन से हटाकर फिर से वेंटिलेटर पर शिफ्ट किया गया। उन्होंने बताया कि राज्यपाल को कोमोर्बिटीज और न्यूरो मस्कुलर की समस्या है। उन्हें सांस लेने में दिक्कत हो रही है। इसलिए उन्हें वेंटिलेटर का सहारा दिया जा रहा है। डॉक्टरों की एक्स्पर्ट टीम उनके बेहतर इलाज में लगी हुई है। अभी उनकी हालत स्थिर है।

अस्वस्थ होने पर टंडन को 11 जून को यहां के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था। 13 जून को पेट में रक्तस्राव होने पर उनका ऑपरेशन किया गया। इसके बाद से वह लगातार क्रिटिकल केयर वेंटिलेटर पर थे। बीच-बीच में कुछ देर के लिए वेंटिलेटर हटाया गया। 27 जून को उन्हें प्रेशर के साथ ऑक्सीजन देने के लिए बाई-पैप मशीन पर रखा गया। मगर, इस मशीन पर उन्हें राहत महसूस नहीं हुई। लिहाजा, सोमवार को फिर क्रिटिकल केयर वेंटिलेटर पर शिफ्ट कर दिया गया।

Created On :   29 Jun 2020 11:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story