- Dainik Bhaskar Hindi
- National
- mukhtar abbas naqvi blames congress, trs and aimim of conspiracy against bjp
दैनिक भास्कर हिंदी: तेलंगाना चुनाव: केन्द्रीय मंत्री बोले- रोहिंग्याओं को वोटर्स बना रही है कांग्रेस, TRS और AIMIM

हाईलाइट
- केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कांग्रेस, TRS और AIMIM पर निशाना साधा है।
- नकवी ने कहा है कि कांग्रेस, TRS और AIMIM साथ में षड्यंत्र रच रहे हैं।
- तेलंगाना में विधानसभा की 119 सीटो पर 7 दिसंबर को वोटिंग की जाएगी।
डिजिटल डेस्क, हैदराबाद। तेलंगाना में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कांग्रेस, तेलंगाना राष्ट्र समिति (TRS) और AIMIM पर निशाना साधा है। नकवी ने कहा है कि कांग्रेस, TRS और AIMIM साथ में षड्यंत्र रच रहे हैं। नकवी ने कहा कि यह तीनों पार्टी अपने वोट बढ़ाने के लिए कुछ विशेष समुदायों के वोटर्स के नाम वोटर लिस्ट से हटवा रहे हैं।
नकवी ने कहा, 'तेलंगाना राज्य में फिलहाल दो गंभीर मुद्दे हैं, जिसपर चुनाव आयोग को एक्शन लेने की जरूरत है। कांग्रेस, TRS और AIMIM ने साथ मिलकर वोटर लिस्ट से कई वोटरों के नाम मिटा दिए हैं। इन वोटरों का नाम उनका समुदाय देखकर मिटा दिया गया है। इसकी जगह नकली वोटरों के नाम डाल दिए गए हैं।'
नकवी ने कहा, 'इन तीन पार्टियों ने मिलकर कुछ रजिस्टर्ड वोटर्स जो कि किसी विशेष दल को सपोर्ट कर रहे थे, उनके नाम षड्यंत्र के तहत मिटा दिया है। जो नकली वोटर हैं उसमें से 700-800 वोटरों का पता एक ही है। नकली वोटरों की लिस्ट में रोहिंग्या के नाम भी शामिल किए गए हैं। यह गलत है और रोहिंग्याओं को वोट नहीं डालने देना चाहिए। हमने चुनाव आयोग से इसकी शिकायत की है। हमने मांग की है कि चुनाव से पहले इन कमियों को दूर किया जाना चाहिए और षड्यंत्र में शामिल अधिकारियों के खिलाफ एक्शन लिया जाए।'
बता दें कि तेलंगाना में विधानसभा की 119 सीटो पर 7 दिसंबर को वोटिंग की जाएगी। जबकि 11 दिसंबर को वोटों की गिनती होगी। नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 19 नवंबर थी। कांग्रेस ने राज्य में टीडीपी, सीपीआई और तेलंगाना जन समिति (टीजेएस) के साथ गठबंधन किया है।
भोपाल: स्कोप कॉलेज में विश्वस्तरीय प्रशिक्षण वर्कशाप की स्थापना
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग ने अपने छात्र -छात्राओं के भविष्य को संवारने के लिये भारत के आटोमोबाइल क्षेत्र में अग्रणी कम्पनी हीरो मोटोकार्प के साथ एक करार किया जिसमें ऑटोमोबाइल क्षेत्र में स्किल डेवलपमेंट के लिये एक विश्वस्तरीय प्रशिक्षण वर्कशाप की स्थापना संस्था के प्रांगण में की गई है। ये अपने आप में एक अद्वतीय पहल है तथा सभी अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित है। इसमें सभी नवीनतम कम्प्यूटराइज्ड मशीन के द्वारा टू-व्हीलर ऑटोमोबाइल कार्यशाला प्रशिक्षण दिया जायेगा। इस वर्कशाप में उद्घाटन के अवसर पर कम्पनी के जनरल मैनेजर सर्विसेज श्री राकेश नागपाल, श्री मनीष मिश्रा जोनल सर्विस हेड - सेंट्रल जोन, श्री देवकुमार दास गुप्ता - डी जी एम सर्विस, एरिया मैनेजर श्री राम सभी उपस्थिति थे। साथ ही संस्था के वरिष्ठ अधिकारी डॉ. अजय भूषण, डॉ. देवेंद्र सिंह, डॉ. मोनिका सिंह, अभिषेक गुप्ता आदि उपस्थित थे। संस्था के सभी शिक्षकगण तथा छात्र-छात्रायें उपस्थित थे।
कार्यक्रम की शुरूआत सरस्वती वंदना से की गई , डॉ. मोनिका सिंह ने अतिथियों का संक्षिप्त परिचय दिया। डॉ. अजय भूषण ने सभी का स्वागत किया और बताया कि आने वाला समय कौशल विकास आधारित शिक्षा का है। कर्यक्रम में आईसेक्ट ग्रुप के कौशल विकास के नेशनल हेड अभिषेक गुप्ता ने ग्रुप के बारे मे विस्तार से बताया कि किस तरह हमेशा से आईसेक्ट ग्रुप ने कौशल विकास को हमेशा प्राथमिकता से लिया है। कार्यक्रम में एएसडीसी के सीईओ श्री अरिंदम लहिरी ऑनलाइन आकर सभी को बधाई दी तथा छात्र - छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य के लिये शुभाषीस भी दी।
कार्यक्रम में डॉ. देवेंद्र सिंह ने बताया कि कौशल विकास आधारित शिक्षा सनातन काल से भारतवर्ष में चली आ रही है मध्यकालीन समय में कौशल विकास पर ध्यान नही दिया गया परंतु आज के तेजी से बदलते हुए परिवेश में विश्व भर में इसकी आवश्यकता महसूस की जा रही है। इसी आवश्यकता को देखते हुये स्कोप कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में कुछ ही समय में विभिन्न क्षेत्रों के सात सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना की गई है जो की विभिन्न क्षेत्रों मे छात्र- छात्राओं के कौशाल विकास मे महत्वपूर्ण भूमिका निभायेंगे।
भोपाल: सीआरपीएफ की 93 महिला पुलिसकर्मियों की बुलेट यात्रा का रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय में हुआ आगमन
डिजिटल डेस्क, भोपाल। इंडिया गेट से जगदलपुर के लिए 1848 किमी की लंबी बुलेट यात्रा पर निकलीं सीआरपीएफ की 93 महिला पुलिसकर्मियों का रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने विश्वविद्यालय परिसर में आगमन पर भव्य स्वागत किया। लगभग 300 स्वयंसेवकों तथा स्टाफ सदस्यों ने गुलाब की पंखुड़ियों से पुष्प वर्षा करते हुए स्वागत किया। वहीं उनके स्वागत में एन एस एस की करतल ध्वनि से पूरा विश्वविद्यालय परिसर गुंजायमान हो उठा। इस ऐतिहासिक बाइक रैली में शामिल सभी सैन्यकर्मियों का स्वागत विश्वविद्यालय के डीन ऑफ एकेडमिक डॉ संजीव गुप्ता, डिप्टी रजिस्ट्रार श्री ऋत्विक चौबे, कार्यक्रम अधिकारी श्री गब्बर सिंह व डॉ रेखा गुप्ता तथा एएनओ श्री मनोज ने विश्वविद्यालय की तरफ से उपहार व स्मृतिचिन्ह भेंट कर किया। कार्यक्रम की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए डिप्टी कमांडेंट श्री रवीन्द्र धारीवाल व यात्रा प्रभारी श्री उमाकांत ने विश्वविद्यालय परिवार का आभार किया। इस अवसर पर लगभग 200 छात्र छात्राएं, स्वयंसेवक व एनसीसी कैडेट्स समस्त स्टाफ के साथ स्वागत में रहे मौजूद।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: तेलंगाना: सोनिया-राहुल ने साधा TRS पर निशाना, कहा- राज्य गलत हाथों में चला गया
दैनिक भास्कर हिंदी: तेलंगाना: कांग्रेस-बीजेपी ने जारी की 6-6 उम्मीदवारों की लिस्ट
दैनिक भास्कर हिंदी: तेलंगाना: कांग्रेस ने जारी की 65 प्रत्याशियों की पहली लिस्ट, पढ़ें किसे-कहां से मिला टिकट
दैनिक भास्कर हिंदी: तेलंगाना: TRS के सांसद के घर आईटी विभाग का छापा, 60 करोड़ मिले
दैनिक भास्कर हिंदी: BJP की पहली लिस्ट : छत्तीसगढ़ में 77, तेलंगाना में 38 और मिजोरम में 13 कैंडिडेट घोषित