ओडिशा : बस और ट्रक की टक्कर में एक की मौत, 10 घायल

Odisha: One killed, 10 injured in bus and truck collision
ओडिशा : बस और ट्रक की टक्कर में एक की मौत, 10 घायल
ओडिशा : बस और ट्रक की टक्कर में एक की मौत, 10 घायल

डिजिटल डेस्क, भुवनेश्वर, 5 मई (आईएएनएस)। ओडिशा के खोरधा जिले के कुहुदी के पास राष्ट्रीय राजमार्ग-16 पर मंगलवार को तड़के फलों से लदा ट्रक और 40 प्रवासी मजदूरों से भरी एक बस के आपस में टकराने से एक की मौत हो गई है और दस घायल हो गए। पुलिस ने इस हादसे की सूचना दी है। यह हादसा उस वक्त हुआ जब बस हैदराबाद से बांकी जा रही थी।

पुलिस ने कहा कि इस दुर्घटना में सहायक चालक के. श्रीकांत की मौत हो गई है और दस प्रवासी मजदूरों को मामूली चोटें आई हैं।केंद्रपाड़ा, पुरी और कटक जिले से ताल्लुक रखने वाले इन प्रवासी मजदूरों ने हैदराबाद से यह बस किराए पर ली थी। पिछले दो दिनों में हुई यह चौथी दुर्घटना है, जिसमें बसों में ओडिशा के प्रवासी मजदूर सवार थे।

इससे पहले 2 मई को हुए एक हादसे में दो लोगों की मौत गई थी। इस हादसे की शिकार बस में सूरत से आने वाले प्रवासी मजूदर सवार थे, जो कंधमाल-गंजाम सीमा पर कलिंगा घाट पर दुर्घटना का शिकार हो गया। 3 मई को भी सूरत से प्रवासी मजूदरों को लेकर आने वाली एक बस भी कलिंगा घाट पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें कम से कम तीन घायल हुए थे।

 

Created On :   5 May 2020 2:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story