पाक ने पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा पर की भारी गोलीबारी

Pak fired heavily on the Line of Control in Poonch district
पाक ने पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा पर की भारी गोलीबारी
पाक ने पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा पर की भारी गोलीबारी

जम्मू, 21 जून (आईएएनएस) जम्मू एवं कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर रविवार को पाकिस्तान ने अकारण फिर से संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए गोलीबारी की।

रक्षा सूत्रों ने बताया कि आज सुबह 6.15 बजे के आसपास पाकिस्तान ने अकारण ही संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए पुंछ जिले के बालाकोट क्षेत्र में नियंत्रण रेखा पर छोटे हथियारों से गोलीबारी की और मोर्टार दागे।

सूत्रों ने कहा, भारतीय सेना सख्त जवाबी कार्रवाई कर रही है।

पाकिस्तान ने जम्मू एवं कश्मीर में एलओसी पर द्विपक्षीय संघर्ष विराम का उल्लंघन करने की दिनचर्या बना ली है।

कल भी पाकिस्तान द्वारा कश्मीर में उरी सेक्टर अंधाधुंध गोलाबारी से नंबला गांव में पांच नागरिक घायल हो गए।

नंबला गांव में पाकिस्तान के गोलाबारी में दो रिहायशी मकान भी क्षतिग्रस्त हो गए और कुछ मवेशी भी मारे गए।

Created On :   21 Jun 2020 9:30 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story