गुरुग्राम में सड़क हादसे में व्यक्ति की मौत
- गुरुग्राम में सड़क हादसे में व्यक्ति की मौत
गुरुग्राम, 23 नवंबर (आईएएनएस)। हरियाणा के एनसीआर शहर में 40 वर्षीय एक वाहन चालक की सड़क हादसे में मौत हो गई। उसके वाहन को पीछे से धक्का मारने वाले वाहन की पहचान करने के लिए पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।
पुलिस ने कहा कि तपन घोष पश्चिम बंगाल का मूल निवासी था। सेक्टर-45 में रविवार को दुर्घटना में उसकी मौत हो गई।
घोष अपना निजी वाहन चलाता था। वह पत्नी और तीन बच्चों के साथ यहां कन्हाई गांव में रहता था।
वह दोपहर 2.15 बजे किसी काम के लिए सेक्टर-51 की तरफ अपनी बाइक से जा रहा था, तभी सेक्टर-45 रोड पर एक अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को पीछे से टक्कर मार दी।
जांच अधिकारी राजेंद्र सिंह ने कहा, पीड़ित गंभीर रूप से घायल था। कुछ राहगीरों ने उसे गुरुग्राम के सेक्टर-10 स्थित जनरल अस्पताल पहुंचाया, जहां उसने दम तोड़ दिया।
सोमवार को शव परीक्षण के बाद पीड़ित का शव उसके परिवार के सदस्यों को सौंप दिया गया है।
उन्होंने आगे कहा, हमने वाहन चालक के खिलाफ सेक्टर-40 पुलिस स्टेशन में लापरवाही से वाहन चलाने के कारण हुई मौत का मामला दर्ज किया है। आगे की जांच जारी है।
एमएनएस/एसजीके
Created On :   23 Nov 2020 6:01 PM IST