पेट्रोल में 12 तो डीजल में 16 पैसे की वृद्धि, मुंबई में पेट्रोल 91.20 रु. लीटर

पेट्रोल में 12 तो डीजल में 16 पैसे की वृद्धि, मुंबई में पेट्रोल 91.20 रु. लीटर
हाईलाइट
  • दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 83.85 रुपए
  • पेट्रोल में 12 तो डीजल में 16 पैसे की बढ़ोतरी
  • विपक्ष के विरोध के बाद भी लगातार वृद्धि जारी

डिजिटल डेस्क, भोपाल। पेट्रोल-डीजल के दाम दिन ब दिन बढ़ते ही जा रहे हैं। पिछले एक सप्ताह से रोजाना कुछ पैसे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ाए जा रहे हैं। मंगलवार को फिर पेट्रोल और डीजल के दामों में वृद्धि हुई है। पेट्रोल के दाम में 12 पैसे की बढ़ोतरी हुई है, जिसके बाद दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 83.85 रुपए हो गई है। डीजल के दाम में 16 पैसे की बढ़ोतरी हुई है, जिसके बाद दिल्ली में डीजल की कीमत 75.25 रुपए हो गई है। मुंबई में पेट्रोल की कीमत 91.20 रुपए तो डीजल की कीमत 79.89 रुपए प्रति लीटर हो गई है।

 

 

इसके पहले सोमवार को पेट्रोल के दाम में 24 पैसे की बढ़ोतरी हुई थी, जिसके बाद दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 83 रुपए 73 पैसे हो गई थी। डीजल के दाम में 30 पैसे की बढ़ोतरी की गई थी, जिसके बाद दिल्ली में डीजल की कीमत 75 रुपए 09 पैसे हो गई थी। मुंबई में पेट्रोल की कीमत सोमवार को 91 रुपए 08 पैसे हो गई थी, जबकि डीजल की कीमत 79 रुपए 72 पैसे प्रति लीटर थी। मध्यप्रदेश के उमरिया में सोमवार को पेट्रोल 90 रुपए 81 पैसे प्रति लीटर तो डीजल 80 रुपए 19 पैसे लीटर था। वहीं डिंडौरी में पेट्रोल 90 रुपए 52 पैसे प्रति लीटर तो डीजल की कीमत 80 रुपए 10 पैसे प्रति लीटर मिल रह था।

 

इसके पहले रविवार को भी पेट्रोल की कीमत में 9 पैसे की बढ़ोतरी हुई थी, जिसके बाद दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 83 रुपए 49 पैसे प्रति लीटर हो गई थी। डीजल की कीमतों में 16 पैसे की वृद्धि हुई थी, जिसके बाद दिल्ली में डीजल की कीमत 74 रुपए 79 पैसे हो गई थी। रविवार को मुंबई में पेट्रोल का दाम 90 रुपए 84 पैसे तो डीजल का रेट 79 रुपए 40 पैसे प्रति लीटर हो गई थी। शनिवार को भी कीमतों में वृद्धि दर्ज की गई थी। शनिवार को पेट्रोल की कीमत में 18 पैसे तो डीजल की कीमत में 21 पैसे की बढ़ोतरी हुई थी, जिसके बाद दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 82 रुपए 40 पैसे तो डीजल की कीमत 74 रुपए 63 पैसे हो गई थी। इसके पहले शुक्रवार को पेट्रोल की कीमत में 22 पैसे और डीजल में 18 पैसे की बढ़ोतरी हुई थी, जिसके बाद पेट्रोल के दाम 83.22 रुपए तो डीजल के दाम 74.42 रुपए प्रति लीटर हो गए थे। मुंबई में शुक्रवार को पेट्रोल की कीमत 90 रुपए 57 पैसे तो डीजल की कीमत 79 रुपए 01 पैसे प्रति लीटर हो गई थी।

 

फ्यूल पर टैक्स कम करने की मांग कर रहे विपक्षी दल
बाजार के जानकारों का मानना है कि फ्यूल की कीमतों में इतनी बढ़ोतरी होने के बाद भी आने वाले समय में कीमतें और बढ़ सकती हैं। रुपए में जारी गिरावट के कारण ही तेल कंपनियां लगातार कीमतों में बदलाव कर रही हैं। पेट्रोल-डीजल की कीमतों में वृद्धि के पीछे रुपया एक बड़ी वजह है। दरअसल, कंपनियां डॉलर में तेल का भुगतान करती हैं, जिसकी वजह उन्हें अपना मार्जिन पूरा करने के लिए तेल की कीमतों में इजाफा करना पड़ रहा है। विपक्षी दलों का कहना है कि सरकार पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर टैक्स कम करें और इसे जीएसटी के दायरे में लाए, लेकिन केंद्र सरकार पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के लिए अंतरराष्ट्रीय परिस्थितियों को जिम्मेदार ठहरा रही है।

Created On :   2 Oct 2018 3:15 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story