डॉक्टर आत्महत्या कांड में विधायक और साथी को पुलिस ने किया तलब
नई दिल्ली, 8 मई (आईएएनएस)। दक्षिणी जिला पुलिस ने बीते दिनों डॉक्टर द्वारा की गई आत्महत्या के मामले में आरोपी विधायक और उसके साथी को गुरुवार को पूछताछ के लिए तलब किया। जिला डीसीपी अतुल कुमार ठाकुर ने इसकी पुष्टि की है।
डीसीपी के मुताबिक, विधायक सहित कुछ लोगों को पूछताछ के लिए बुलाया गया था। उल्लेखनीय है कि बीते दिनों दक्षिणी दिल्ली जिले में एक डॉक्टर ने आत्महत्या कर ली थी। सुसाइड नोट के आधार पर डॉक्टर के पुत्र ने एफआईआर में देवली के विधायक प्रकाश जरवाल व कुछ अन्य लोगों का नाम लिया था।
हालांकि विधायक प्रकाश जरवाल ने घटना वाले दिन बयान जारी करके खुद को निर्दोष बताया था। इसी मामले की जांच अब चल रही है। उधर सूत्र बताते हैं कि इस मामले की जांच थाने से हटाकर जिला जांच प्रकोष्ठ को दे दी गयी है। हालांकि डीसीपी ने इसकी पुष्टि नहीं की है।
-- आईएएनएस
Created On :   8 May 2020 1:00 AM IST