Accident: मथुरा में सड़क हादसा, मप्र के छतरपुर के रहने वाले सात श्रमिकों की मौत

Road Accident in Mathura Uttar Pradesh amid Coronavirus Lockdown Seven Workers Died of MP
Accident: मथुरा में सड़क हादसा, मप्र के छतरपुर के रहने वाले सात श्रमिकों की मौत
Accident: मथुरा में सड़क हादसा, मप्र के छतरपुर के रहने वाले सात श्रमिकों की मौत

डिजिटल डेस्क, मथुरा। कोरोना संकट के बीच उत्तर प्रदेश के मथुरा में भीषण सड़क हादसा हो गया जिसमें आधा दर्जन से ज्यादा श्रमिकों की जान चली गई। जानकारी के मुताबिक, सोमवार देर रात मथुरा जिले में भरतपुर मार्ग पर उमरी गांव के पास तेज रफ्तार ट्रक और ऑटो के बीच जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में सात श्रमिकों की मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल हुए हैं। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Corona India Update: देश में तेजी से बढ़ा कोरोना, 24 घंटे में मिले 3900 नए मरीज, 195 की मौत

हादसे में मारे गए सातों लोग मध्य प्रदेश के छतरपुर के रहने वाले थे। मृतकों में चार महिलाए भी शामिल हैं। ये सभी लॉकडाउन के कारण मथुरा में फंसे हुए थे। वहीं हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। हालांकि पुलिस ने गाड़ी जब्त कर ली है। गाड़ी के नंबर से मालिक का पता लगाया जा रहा है।

मप्र आने की तैयारी में थे सभी लोग
छतरपुर के पटली बसरा गांव के निवासी रामसखी, लक्ष्मी, रोशनी, राजू उर्फ कैलाश, शिवरन उर्फ शिवम, लक्ष्मी, मोहिनी, रूची सोमवार रात टेंपो में सवार होकर जाजम पट्टी की ओर जा रहे थे। बताया जा रहा है, इन्हें जानकारी मिली थी कि, जाजन पट्टी से छतरपुर के लिए बस जा रही है। ये सभी ऑटो पर सवार होकर निकले ही थे, लेकिन मोगर्रा थाना क्षेत्र में मथुरा-भरतपुर मार्ग पर ट्रक ने टेंपो में टक्कर मार दी।

Created On :   5 May 2020 11:59 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story