शाह ने जनता कफ्र्य का सख्ती से पालन करने का लिया संकल्प

Shah pledged to strictly follow the public duty
शाह ने जनता कफ्र्य का सख्ती से पालन करने का लिया संकल्प
शाह ने जनता कफ्र्य का सख्ती से पालन करने का लिया संकल्प
हाईलाइट
  • शाह ने जनता कफ्र्य का सख्ती से पालन करने का लिया संकल्प

नई दिल्ली, 22 मार्च (आईएएनएस)। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को कहा कि वे सख्ती के साथ जनता कर्फ्यू का पालन करेंगे। साथ ही उन्होंने देश के नागरिकों से भी इसमें शामिल होने का आग्रह किया।

गृह मंत्री ने ट्वीट कर कहा कि इस महामारी से देश को बचाने के लिए चेन को तोड़ने की आवश्यकता है और लोग ऐसा एकांतवास में जाकर व सामाजिक दूरी बनाकर कर सकते हैं।

उन्होंने कहा, जनता कर्फ्यू के रूप में लोगों का आंदोलन शुरू हो गया है। मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के आह्वान का सख्ती से पालन करने का संकल्प लेता हूं। मैं अपने साथी देशवासियों से भी इसमें भाग लेने का आग्रह करता हूं।

उन्होंने आगे कहा, आइए, इस चेन (श्रृंखला) को तोड़ें और खुद से एकांतवास में जाकर व सामाजिक दूरी बनाकर अपने देश का बचाव करें।

गौरतलब है कि कोरोनावायरस के बढ़ते प्रकोप को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र से जनता कर्फ्यू के लिए अपील की है। उन्होंने कहा है कि सभी लोग रविवार सुबह सात बजे से लेकर रात 9 बजे तक घरों में ही रहें।

Created On :   22 March 2020 9:30 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story