पेट्रोल-डीजल के विरोध में शिवसेना, पोस्टर पर लिखा यही हैं मोदी सरकार के अच्छे दिन

Shiv Sena put the posters against petrol-diesel prices in maharashtra
पेट्रोल-डीजल के विरोध में शिवसेना, पोस्टर पर लिखा यही हैं मोदी सरकार के अच्छे दिन
पेट्रोल-डीजल के विरोध में शिवसेना, पोस्टर पर लिखा यही हैं मोदी सरकार के अच्छे दिन
हाईलाइट
  • पेट्रोल-डीजल के रेट मुंबई में सबसे ज्यादा
  • बढ़ती कीमतों के विरोध में शिवसेना ने मोदी सरकार के खिलाफ लगाए पोस्टर
  • शिवसेना के अलावा कांग्रेस
  • एनसीपी
  • आम आदमी पार्टी
  • वामदल
  • सपा-बसपा ने भी किया विरोध

डिजिटल डेस्क, मुंबई। शिवसेना ने पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर एक बार फिर केन्द्र की मोदी सरकार को घेरा है। शिवसेना ने मुंबई की सड़कों पर सरकार के खिलाफ होर्डिंग लगाकर तेल की बढ़ती कीमतों पर विरोध जताया है। शिवसेना ने पेट्रोल पंप के बाहर अच्छे दिन के पोस्टर लगाएं है। कुछ पोस्टर शिवसेना मुख्यालय मातोश्री के बाहर भी लगाए गए हैं। भारत में महाराष्ट्र पहला राज्य है जहां पेट्रोल-डीजल सबसे ज्यादा महंगा बिक रहा है।

शिवसेना के अलावा कांग्रेस, एनसीपी, आम आदमी पार्टी, वामदल, आरजेडी, टीएमसी, समाजवादी पार्टी और बीएसपी समेत अन्य दल भी पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ सरकार पर हमलावर है। कांग्रेस ने कल भारत बंद का एलान किया है। इस बंद में ज्यादातर विपक्षी दलों के शामिल होने की उम्मीद है। 

मुंबई में सबसे महंगा तेल
पेट्रोल-डीजल की कीमतों में करीब दो हफ्ते से लगातार बढ़ोतरी हो रही है। आज राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 80 रुपये 50 पैसे प्रति लीटर और डीजल 72 रुपये 61 पैसे प्रति लीटर की दर से बिक रहा है। जबकि मुंबई में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 87 रुपये 89 पैसे और डीजल की कीमत 77 रुपये 09 पैसे है।

Created On :   9 Sept 2018 10:05 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story