मंदिर परिसर में प्रसाद बेचने वाले दुकानदार ने मंगाया नॉनवेज, स्विगी बॉय ने किया डिलीवरी से इनकार, जॉब गंवाई लेकिन मिला सम्मान
- मंदिर की पवित्रता बनाए रखने के लिए मरघट हनुमान मंदिर के बोर्ड ने सचिन को सम्मानित किया
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली के कश्मीरी गेट में स्थित मशहूर मरघट बाबा हनुमान मंदिर के परिसर में पिछले हफ्ते मटन कोरमा ऑर्डर करने का मामला सामने आया था। जहां स्विगी डिलीवरी बॉय सचिन पांचाल ने मंदिर के परिसर में नॉनवेज डिलीवर करने से इनकार कर दिया था। सचिन ने इस घटना से जुड़ा वीडियो भी शेयर किया था जिसमें देखा और सुना जा सकता है कि उसने धार्मिक जगह पर नॉनवेज का ऑर्डर नहीं पहुंचाया। इसकी वजह से डिलीवरी बॉय सचिन पांचाल को अपनी जॉब भी गंवानी पड़ी।
मंदिर परिसर में मीट खाना चाहता था कस्टरम
डिलीवरी बॉय सचिन पांचाल द्वारा शेयर किए गए वीडियो में वो अपने हाथ में मटन कोरमे का ऑर्डर लिए मंदिर परिसर के बाहर गेट पर खड़े दिखाई दे रहे हैं। इस ऑर्डर का डिलीवरी लोकेशन यमुना बाजार, हनुमान मंदिर दिखा रहा था। वीडियो में दिखाए गए बिल के मुताबिक यह पूरी घटना इसी महीने की एक तारीख की है। इस ऑर्डर की डिलीवरी मंदिर के परिसर के अंदर करनी थी इसलिए सचिन ने इनकार कर दिया। चूंकि स्विगी डिलीवरी बॉय की ड्यूटी ऑर्डर को कस्टमर के डोर तक पहुंचाने की होती है। लेकिन सचिन ने ऐसा नहीं किया इसलिए स्विगी ने उन्हें नौकरी से निकाल दिया।
सचिन और कस्टमर के बीच हुईं बातचीत
इस ऑर्डर को कस्टमर के गेट तक ना पहुंचाने को लेकर सचिन और कस्टमर के बीच खूब बहस भी हुई। लेकिन सचिन पांचाल स्विगी कस्टमर केयर और खाना ऑर्डर करने वाले कस्टमर दोनों से भीड़ गए अपनी बात पर अड़े रहे। सचिन और कस्टमर के बीच हुईं बातचीत-
- सचिन- 'कंपनी ने अभी तक ऑर्डर रद्द नहीं किया है।'
- कस्टमर- 'कृपया मेरे साथ शांति से बात करें' (आराम से बोल ले.. इतना ओखा क्यों बोल रहा है।)
- सचिन- 'नहीं भईया, मैं कंपनी से काफी देर से बात कर रहा हूं, गला दर्द हो गया. आपकी दुकान मंदिर के चार दीवारी के अंदर है। मुझे डिलीवरी में कोई प्रॉब्लम नहीं होती अगर उधर नहीं होती, तो कोई दिक्कत नहीं थी.
- कस्टमर- 'आप अपनी कंपनी से समरी चेक करिए, मैं तो 365 दिन मांगता हूं।'
- सचिन- 'क्या आप 365 दिन दुकान के अंदर ऑर्डर मांगते हैं भैया?'
- कस्टमर- 'हां हां अंदर, यहां जहां मैं खड़ा हूं।'
- सचिन- 'है तो मंदिर की चार दीवारी के अंदर ही दुकान'
- कस्टमर- 'मंदिर आगे चलके है.. 150 मीटर आगे है.'
- सचिन- 'कहां भैया…2 कदम पर तो मंदिर है'
- कस्टमर- 'कोई बात नहीं...'
- सचिन- 'हां भैया आप ही सोचो आप इतने पुराने बैठे हो इस जगह (दुकान का नाम).. आप मंदिर के लिए प्रसाद और सब बेचते हो.. और भैया उसी दुकान में मीट लेना आना ठीक नहीं होगा मेरे हिसाब से तो...'
- कस्टमर- 'कोई बात नहीं भईया'
- सचिन- ठीक है भईया मैं तो नहीं लेकर आ सकता मंदिर है भैया...
नौकरी गई लेकिन मिला सम्मान
सचिन पांचाल को इस पूरी घटना में अपनी डिलीवरी बॉय की जॉब गंवानी पड़ी लेकन इस पूरी घटना का वीडियो वायरल होने के बाद मंगलवार को मंदिर की पवित्रता बनाए रखने के लिए मरघट हनुमान मंदिर के बोर्ड ने सचिन को सम्मानित किया। मरघट बाबा मंदिर के प्रभारी और ट्रस्टी पंडित वैभव शर्मा ने कहा कि, "उन्होंने हिंदू धर्म की रक्षा के लिए जो कुछ भी किया है वह उनकी अपनी सचेत और नैतिक कार्रवाई है. वह किसी हिंदू समूह, या किसी राजनीतिक दल या किसी धार्मिक समूह से संबंधित नहीं है। यह उन लोगों के लिए संदेश है जो कहते हैं कि हिंदू सो रहा है। हिन्दू अब जाग गया है और उनकी नैतिक सेवा के लिए, हम यह सुनिश्चित करेंगे कि उन्हें फिर से नौकरी मिले, वे हनुमान मंदिर परिसर में हमारे भाई और सेवादार होंगे।"
वीडियो वायरल होने के बाद भड़के लोग
बता दें कि, इस घटना से जुड़ी वीडियो वायरल होने के बाद कई लोगों की धर्मिक भावनाएं आहात हुई है। लोग उस दुकानदार से नाराज हैं क्योंकि वह दिन में मंदिर के लिए प्रसाद बनाता और बेचता है और रात में नॉनवेज मंगाकर खाता है। इस पूरी घटना के बाद दुकानदार की सुरक्षा को देखते हुए प्राचीन हनुमान मंदिर से सटी दुकान के पास भारी सीआरपीएफ और दिल्ली पुलिस तैनात है। उस इलाके के स्थानीय लोगों ने कुछ हिंदू समूहों के साथ मिलकर उस दुकान को फिलहाल बंद करा दिया है।
Created On :   7 March 2023 8:49 PM IST