वाराणसी: BHU की कोरोना संक्रमित वैज्ञानिक का बेटा और पिता भी पॉजिटिव

Son of BHUs Corona Sanctified Scientist, father also positive
वाराणसी: BHU की कोरोना संक्रमित वैज्ञानिक का बेटा और पिता भी पॉजिटिव
वाराणसी: BHU की कोरोना संक्रमित वैज्ञानिक का बेटा और पिता भी पॉजिटिव

डिजिटल डेस्क, वाराणसी। कोराना संदिग्ध लोगों के नमूनों की जांच करते-करते संक्रमित हुईं बीएचयू कोविड-19 लैब की वैज्ञानिक का एक साल का बेटा और 66 वर्षीय पिता भी जांच में पॉजिटिव पाए गए। रविवार को वैज्ञानिक के संक्रमित होने की पुष्टि होने के बाद लैब को बंद कर दिया गया था और सभी नमूने लखनऊ के केजीएमयू स्थित लैब में भेज दिए गए थे।

Coronavirus World Update: अमेरिका में 24 घंटे में 1015 की मौत, दुनिया में अब तक 2.52 लाख लोगों ने गंवाई जान

महिला वैज्ञानिक का परिवार वाराणसी के चेतनगंज इलाके की बस्ती बागबरियार में रहता है। वाराणसी में कोराना संक्रमितों की संख्या अब 64 हो गई है। जिले में एक करोना मरीज की मौत हुई है और 50 लोगों का इलाज चल रहा है। अब तक 13 मरीज ठीक हो चुके हैं।

 

Created On :   4 May 2020 8:00 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story