- Dainik Bhaskar Hindi
- National
- Son of BSP leader ashish pandey Entered inside Ladies Toilet in Delhi
दैनिक भास्कर हिंदी: BSP नेता के बेटे की गुंडागर्दी, पहले होटल के लेडीज टॉयलेट में घुसा फिर लहराई गन

हाईलाइट
- पूर्व सांसद राकेश पांडेय का बेटा है आशीष
- दिल्ली की होटल के बाहर कपल को धमकाया
- तमाशबीन की तरह खड़े रहे होटल के गार्ड
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश से बसपा के पूर्व सांसद राकेश पांडेय के बेटे आशीष पांडेय का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें राकेश गन लहराकर एक कपल को धमकाता नजर आ रहा है। आशीष पर आरोप है कि वह नशे की हालत में एक फाइव स्टार होटल के लेडीज टॉयलेट में घुस गया। महिला के विरोध करने पर उसने जान से मारने की धमकी दी। मामला दर्ज कर दिल्ली पुलिस आरोपी को गिरफ्तार करने लखनऊ रवाना हो गई है।
दिल्ली के जॉइंट पुलिस कमिश्नर अजय चौधरी के मुताबिक आशीष के खिलाफ आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज कर लिया है। आगे आईपीसी की धारा 323, 341, 506, 354 की धराएं भी इस मामले में जोड़ी जाएंगी। वायरल वीडियो दिल्ली के एक फाइव स्टार होटल के सामने का है। वीडियो में आशीष पिस्टल तानकर धमकी देता नजर आ रहा है,जबकि होटल के सुरक्षा गार्ड तमाशबीन खड़े दिखाई दे रहे हैं।
वीडियो में आशीष दाहिने हाथ में गन लेकर होटल के बाहर कपल को धमकी देता रहता है। कुछ देर बाद कुछ लोग आकर बीच बचाव करते हैं, फिर भी आशीष का गुस्सा शांत नहीं होता है। आशीष महिला को गंदी गालियां देने के साथ देख लेने की धमकी भी देता है।
#WATCH A man brandishes a gun outside a 5-star hotel in Delhi on October 14. A case has been registered in connection with the incident. #Delhi pic.twitter.com/G14eqVJU0U
— ANI (@ANI) October 16, 2018
वायरल वीडियो में एक कार भी नजर आती है, जिसमें 3 लड़कियां बैठी नजर आ रही हैं, जो आशीष को काबू में करने की कोशिश करती रहती हैं। कुछ देर बाद आशीष अपनी कार में बैठकर होटल से बाहर चला जाता है। इस मामले में महिला या होटल स्टाफ ने अब तक कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है।
आईसेक्ट ग्रुप भोपाल: आईसेक्ट द्वारा ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट विषय पर विशेष ट्रेनिंग सेशन आयोजित
डिजिटल डेस्क, भोपाल। आईसेक्ट के एचआर एवं लर्निंग एंड डेवलपमेंट डिपार्टमेंट द्वारा एम्पलॉइज के लिए ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट पर एक विशेष ट्रेनिंग सेशन का आयोजन किया गया। इसमें यूनाइटेड किंगडम के कॉर्पोरेट इंटरनेशनल ट्रेनर जुबेर अली द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया। जिसमें उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को अपने अनुभवों, डेमोंस्ट्रेशन, वीडियो, स्लाइड शो के माध्यम से नई स्किल्स को प्राप्त करने और अपनी पर्सनेलिटी को बेहतर बनाने के तरीके बताए। साथ ही उन्होंने पर्सनेलिटी डेवलपमेंट और अपस्किलिंग के महत्व पर बात की और बताया कि करियर ग्रोथ के लिए यह कितना आवश्यक है। इस दौरान उन्होंने सफलता के लिए नौ सक्सेस मंत्र भी दिए। इस दौरान कार्यक्रम में एचआर कंसल्टेंट डी.सी मसूरकर और अल नूर ट्रस्ट के सदस्य उपस्थित रहे।
इस पहल पर बात करते हुए आईसेक्ट के निदेशक सिद्धार्थ चतुर्वेदी ने कहा कि आईसेक्ट कौशल विकास के महत्व को समझता है इसी कारण अपने एम्पलॉइज की अपस्किलिंग के लिए लगातार विभिन्न प्रशिक्षण सेशन का आयोजन करता है। इसी कड़ी में ग्लोबल पर्सनेल डेवलपमेंट पर यह ट्रेनिंग सेशन भी एक कदम है।
स्कोप कैम्पस: खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली भीमबेटका, ओबेदुल्लागंज, मंडीदीप, भोजपुर होते हुए पहुंची रबीन्द्रनाथ नाथ टैगोर विश्वविद्यालय और स्कोप कैम्पस
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय और खेल एवं युवा कल्याण विभाग रायसेन के संयुक्त तत्वावधान में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली आयोजित की गई। यह यात्रा होशंगाबाद से पर्वतारोही भगवान सिंह भीमबेटका लेकर पहुंचे। फिर भीमबेटका से रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने मशाल लेकर ओबेदुल्लागंज की ओर प्रस्थान किया। ओबेदुल्लागंज में रैली का स्वागत किया गया। साथ ही ओबेदुल्लागंज में मशाल यात्रा को विभिन्न स्थानों पर घुमाया गया। तत्पश्चात यात्रा ने मंडीदीप की ओर प्रस्थान किया। मंडीदीप में यात्रा का स्वागत माननीय श्री सुरेंद्र पटवा जी, भोजपुर विधायक ने किया। अपने वक्तव्य में उन्होंने खेलों को बढ़ावा देने के लिए मप्र सरकार द्वारा की जा रही पहलों की जानकारी दी और युवाओं को खेलों को जीवन में अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया। इसके अलावा खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 में खिलाड़ियों को जीत के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने खेलों इंडिया यूथ गेम्स के आयोजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रयासों को रेखांकित किया।
साथ ही कार्यक्रम में रायसेन के डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स ऑफिसर श्री जलज चतुर्वेदी ने मंच से संबोधित करते हुए कहा कि खेलों को बढ़ावा देने के लिए सरकार की विभिन्न गतिविधियों पर प्रकाश डाला और खेलों इंडिया यूथ गेम्स के खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं। यहां से धावकों ने मशाल को संभाला और दौड़ते हुए भोजपुर मंदिर तक पहुंचे। मंदिर से फिर यात्रा रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय तक पहुंचती और यहां यात्रा का डीन एकेडमिक डॉ. संजीव गुप्ता द्वारा और उपकुलसचिव श्री समीर चौधरी, उपकुलसचिव अनिल तिवारी, उपकुलसचिव ऋत्विक चौबे और स्पोर्ट्स ऑफिसर सतीश अहिरवार द्वारा भव्य स्वागत किया जाता है। मशाल का विश्वविद्यालय में भी भ्रमण कराया गया। यहां से यात्रा स्कोप कैम्पस की ओर प्रस्थान करती है। स्कोप कैम्पस में स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. डी.एस. राघव और सेक्ट कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. सत्येंद्र खरे ने स्वागत किया और संबोधित किया। यहां से मशाल को खेल एवं युवा कल्याण विभाग के उपसंचालक जोश चाको को सौंपा गया।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: तलवार और बंदूक की नोक पर पेट्रोल पंप को लूटा, CCTV में कैद हुई वारदात
दैनिक भास्कर हिंदी: पुलिस थाने के पास बंदूक सहित आरोपी गिरफ्तार
दैनिक भास्कर हिंदी: गौरी लंकेश-एमएम कलबुर्गी हत्याकांड: एक ही बंदूक से हुई दोनों की हत्या
दैनिक भास्कर हिंदी: बंदूक की नोक पर पेट्रोल पंप पर लूट, बदमाशों ने दो कर्मचारियों को बुरी तरह पीटा
दैनिक भास्कर हिंदी: गिरफ्तार 11 में से 3 निकले हार्डकोर नक्सली, 5 भरमार बंदूक और एक पिस्टल बरामद