सोनिया गांधी लॉकडाउन 3.0 पर कांग्रेस के मुख्यमंत्रियों संग चर्चा करेंगी
नई दिल्ली, 5 मई (आईएएनएस)। कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने राष्ट्रव्यापी बंद के तीसरे चरण के बाद की स्थिति का जायजा लेने के लिए कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों की बैठक बुलाई है।
बैठक बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होगी। इसमें पंजाब, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और पुडुचेरी के मुख्यमंत्री भाग लेंगे।
कांग्रेस द्वारा फंसे प्रवासियों की यात्रा की लागत को वहन करने की घोषणा और राहुल गांधी की नोबेल पुरस्कार विजेता अभिजीत बनर्जी के साथ बातचीत के बाद यह बैठक बुलाई गई है।
कांग्रेस प्रवासी मजदूरों और गरीबों की दशा पर खास ध्यान दे रही है। पार्टी का कहना है कि अनियोजित लॉकडाउन से यह वर्ग बुरी तरह प्रभावित हुआ है। कांग्रेस पार्टी गरीबों की दुर्दशा के मुद्दे को लगातार उठा रही है।
सोनिया गांधी ने प्रधानमंत्री को कई पत्र भी लिखे हैं और प्रत्येक खाते में 7,500 रुपये का प्रत्यक्ष नकद हस्तांतरण सहित कई उपाय सुझाए हैं।
राहुल गांधी के साथ बातचीत में प्रसिद्ध अर्थशास्त्री अभिजीत बनर्जी ने गरीबों के बैंक खातों में 10,000 रुपये का भुगतान करने का सुझाव दिया है। बनर्जी ने कहा कि लोगों को अधिक खर्च करने के लिए पैसा मिलना चाहिए और इससे अर्थव्यवस्था का पुनरुद्धार होगा।
Created On :   5 May 2020 6:00 PM IST