कांग्रेस मुख्यालय में स्टाफ सदस्य ने फांसी लगाई
- कांग्रेस मुख्यालय में स्टाफ सदस्य ने फांसी लगाई
नई दिल्ली, 20 जुलाई (आईएएनएस)। कांग्रेस मुख्यालय में यहां एक 45 वर्षीय कर्मचारी ने आत्महत्या कर ली। प्रकाश सिंह नामक व्यक्ति ने सर्वेट क्वोर्टर में अंदर से दरवाजा बंद कर एक तार का फंदा बनाकर उससे लटक गया।
मृतक के भाई ने पुलिस को बताया कि प्रकाश ने 17 जुलाई से ही खुद को सर्वेट क्वोर्टर में खुद को बंद कर रखा था। उसने न तो दरवाजा खोला और न ही कोई प्रतिक्रिया दी।
प्रकाश अपने कमरे में लटका हुआ पाया गया। कमरा अंदर से बंद था।
दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, घटनास्थल से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है, जिससे पता चलता है कि वैवाहिक कलह के कारण वह काफी परेशान था। शव को आरएमएल अस्पताल के शवगृह में स्थानांतरित कर दिया गया है। प्रारंभिक पूछताछ से यह सामने आया है कि मृतक रोज शराब पीता था और वह पत्नी और बच्चे के अलग होने के कारण डिप्रेसन में चला गया था।
पुलिस आगे की जांच कर रही है।
Created On :   20 July 2020 9:30 PM IST