- Dainik Bhaskar Hindi
- National
- Subramanian swamy said if bjp gets 220 seat modi may not be pm again
दैनिक भास्कर हिंदी: सुब्रमण्यम स्वामी का चौंकाने वाला बयान, इस सूरत में मोदी नहीं होंगे अगले पीएम !
हाईलाइट
- सुब्रमण्यम स्वामी ने दिया बड़ा बयान
- कहा- कम सीटें मिली तो दोबारा पीएम नहीं बनेंगे नरेंद्र मोदी
- एक विदेशी मीडिया को इंटरव्यू में ये बात कहीं
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने चौंकाने वाला बयान दिया है। उनके इस बयान से मोदी समर्थक उनसे नाराज भी हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि, अगर बीजेपी को लोकसभा चुनाव में 220 से 230 सीटें ही मिलीं तो शायद नरेंद्र मोदी दोबारा प्रधानमंत्री नहीं बन पाएंगे। एक विदेशी मीडिया को इंटरव्यू देते हुए स्वामी ने कहा, 'मान लीजिए बीजेपी 220 या 230 सीटें जीतती है और एनडीए के सहयोगियों को 30 सीट मिल जाती हैं तो आंकड़ा 250 तक जाएगा, फिर भी भाजपा को 30 सीटों की जरूरत होगी।'
ये पूछे जाने पर क्या ऐसी स्थिति में नरेंद्र मोदी दोबारा प्रधानमंत्री बनेंगे। इस पर सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा कि, ये अन्य सहयोगी दलों पर निर्भर करेगा। अगर सहयोगी दल समर्थन देने से मना करते है तो हम नरेंद्र मोदी को स्वीकार नहीं कर पाएंगे। ओडिशा के मुख्यमंत्री और बीजद प्रमुख नवीन पटनायक का जिक्र करते हुए स्वामी ने कहा, 'पटनायक ये कह चुके हैं कि मोदी दूसरी बार प्रधानमंत्री पद पर आने के योग्य नहीं है।'
बसपा प्रमुख मायावती को साथ लाने के सवाल पर सुब्रमण्यम ने कहा, 'मायावती ने अभी अपनी मंशा जाहिर नहीं की है। उनकी पार्टी उत्तरप्रदेश में बीजेपी के खिलाफ लड़ रही है।' यह पूछे जाने पर क्या मोदी की जगह नितिन गडकरी को लाया जा सकता है। इस पर स्वामी ने कहा कि, अगर ऐसा होता है तो ये शानदार होगा। गडकरी मोदी की तरह योग्य व्यक्ति हैं।
भोपाल: स्कोप कॉलेज में विश्वस्तरीय प्रशिक्षण वर्कशाप की स्थापना
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग ने अपने छात्र -छात्राओं के भविष्य को संवारने के लिये भारत के आटोमोबाइल क्षेत्र में अग्रणी कम्पनी हीरो मोटोकार्प के साथ एक करार किया जिसमें ऑटोमोबाइल क्षेत्र में स्किल डेवलपमेंट के लिये एक विश्वस्तरीय प्रशिक्षण वर्कशाप की स्थापना संस्था के प्रांगण में की गई है। ये अपने आप में एक अद्वतीय पहल है तथा सभी अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित है। इसमें सभी नवीनतम कम्प्यूटराइज्ड मशीन के द्वारा टू-व्हीलर ऑटोमोबाइल कार्यशाला प्रशिक्षण दिया जायेगा। इस वर्कशाप में उद्घाटन के अवसर पर कम्पनी के जनरल मैनेजर सर्विसेज श्री राकेश नागपाल, श्री मनीष मिश्रा जोनल सर्विस हेड - सेंट्रल जोन, श्री देवकुमार दास गुप्ता - डी जी एम सर्विस, एरिया मैनेजर श्री राम सभी उपस्थिति थे। साथ ही संस्था के वरिष्ठ अधिकारी डॉ. अजय भूषण, डॉ. देवेंद्र सिंह, डॉ. मोनिका सिंह, अभिषेक गुप्ता आदि उपस्थित थे। संस्था के सभी शिक्षकगण तथा छात्र-छात्रायें उपस्थित थे।
कार्यक्रम की शुरूआत सरस्वती वंदना से की गई , डॉ. मोनिका सिंह ने अतिथियों का संक्षिप्त परिचय दिया। डॉ. अजय भूषण ने सभी का स्वागत किया और बताया कि आने वाला समय कौशल विकास आधारित शिक्षा का है। कर्यक्रम में आईसेक्ट ग्रुप के कौशल विकास के नेशनल हेड अभिषेक गुप्ता ने ग्रुप के बारे मे विस्तार से बताया कि किस तरह हमेशा से आईसेक्ट ग्रुप ने कौशल विकास को हमेशा प्राथमिकता से लिया है। कार्यक्रम में एएसडीसी के सीईओ श्री अरिंदम लहिरी ऑनलाइन आकर सभी को बधाई दी तथा छात्र - छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य के लिये शुभाषीस भी दी।
कार्यक्रम में डॉ. देवेंद्र सिंह ने बताया कि कौशल विकास आधारित शिक्षा सनातन काल से भारतवर्ष में चली आ रही है मध्यकालीन समय में कौशल विकास पर ध्यान नही दिया गया परंतु आज के तेजी से बदलते हुए परिवेश में विश्व भर में इसकी आवश्यकता महसूस की जा रही है। इसी आवश्यकता को देखते हुये स्कोप कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में कुछ ही समय में विभिन्न क्षेत्रों के सात सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना की गई है जो की विभिन्न क्षेत्रों मे छात्र- छात्राओं के कौशाल विकास मे महत्वपूर्ण भूमिका निभायेंगे।
भोपाल: सीआरपीएफ की 93 महिला पुलिसकर्मियों की बुलेट यात्रा का रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय में हुआ आगमन
डिजिटल डेस्क, भोपाल। इंडिया गेट से जगदलपुर के लिए 1848 किमी की लंबी बुलेट यात्रा पर निकलीं सीआरपीएफ की 93 महिला पुलिसकर्मियों का रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने विश्वविद्यालय परिसर में आगमन पर भव्य स्वागत किया। लगभग 300 स्वयंसेवकों तथा स्टाफ सदस्यों ने गुलाब की पंखुड़ियों से पुष्प वर्षा करते हुए स्वागत किया। वहीं उनके स्वागत में एन एस एस की करतल ध्वनि से पूरा विश्वविद्यालय परिसर गुंजायमान हो उठा। इस ऐतिहासिक बाइक रैली में शामिल सभी सैन्यकर्मियों का स्वागत विश्वविद्यालय के डीन ऑफ एकेडमिक डॉ संजीव गुप्ता, डिप्टी रजिस्ट्रार श्री ऋत्विक चौबे, कार्यक्रम अधिकारी श्री गब्बर सिंह व डॉ रेखा गुप्ता तथा एएनओ श्री मनोज ने विश्वविद्यालय की तरफ से उपहार व स्मृतिचिन्ह भेंट कर किया। कार्यक्रम की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए डिप्टी कमांडेंट श्री रवीन्द्र धारीवाल व यात्रा प्रभारी श्री उमाकांत ने विश्वविद्यालय परिवार का आभार किया। इस अवसर पर लगभग 200 छात्र छात्राएं, स्वयंसेवक व एनसीसी कैडेट्स समस्त स्टाफ के साथ स्वागत में रहे मौजूद।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: पीएम मोदी और वित्त मंत्री जेटली अर्थशास्त्र नहीं जानते: सुब्रमण्यम स्वामी
दैनिक भास्कर हिंदी: करतारपुर कॉरिडोर को खोलना भारत सरकार की एक बड़ी गलती : सुब्रमण्यम स्वामी
दैनिक भास्कर हिंदी: इमरान का निमंत्रण स्वीकारने वालों को माना जाए आतंकी : सुब्रमण्यम स्वामी
दैनिक भास्कर हिंदी: सुब्रमण्यम स्वामी बोले- कोकीन लेते हैं राहुल गांधी, डोप टेस्ट हुआ तो फेल हो जाएंगे