कर्नाटक: 17 अयोग्य विधायकों पर SC का फैसला, स्पीकर का फैसला सही लेकिन लड़ सकेंगे चुनाव

Supreme court today verdict in karnataka ineligible mla case
कर्नाटक: 17 अयोग्य विधायकों पर SC का फैसला, स्पीकर का फैसला सही लेकिन लड़ सकेंगे चुनाव
कर्नाटक: 17 अयोग्य विधायकों पर SC का फैसला, स्पीकर का फैसला सही लेकिन लड़ सकेंगे चुनाव

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने कर्नाटक के 17 अयोग्य विधायकों को बड़ी राहत दी है। कोर्ट ने कहा है कि विधायकों को अयोग्य ठहराने का स्पीकर का फैसला सही है, लेकिन विधायक चुनाव लड़ सकते हैं। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि विधायकों को विधानसभा के पूरे कार्यकाल के लिए अयोग्य नहीं ठहराया जा सकता। बता दें अयोग्य कांग्रेस-जेडीएस विधायकों ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी। तीन न्यायाधीशों की पीठ एन वी रमना, संजीव खन्ना और कृष्ण मुरारी ने 25 अक्टूबर को अयोग्य विधायकों द्वारा दायर याचिकाओं पर अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था। 

 

 

एचडी कुमारस्वामी ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा कि मैं कोर्ट के फैसले से खुश नहीं हूं। जिस तरह से कुछ राजनीतिक नेता हमारे संवैधानिक निकायों का दुरुपयोग कर रहे हैं ऐसा नहीं होना चाहिए। 

 

सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने कहा कि मैं कोर्ट के फैसले का स्वागत करता हूं। कल से हम सभी विधानसभा क्षेत्रों में जाने वाले हैं। हम 101% सभी सीटें जीतेंगे। जब उनसे पूछा गया कि क्या सभी 17 विधायक भाजपा में शामिल हो रहे हैं? इसपर उन्होंने कहा, शाम तक का इंतजार करें। मैं उनके साथ और राष्ट्रीय नेतृत्व के साथ चर्चा करूंगा। जिसके बाद उचित निर्णय लिया जाएगा। 

 

बता दें कर्नाटक में कांग्रेस के 14 और जेडीएस के 3 विधायकों ने इस्तीफा दिया था। इसके बाद विधानसभा स्पीकर केआर रमेश कुमार ने विधायकों को अयोग्य घोषित कर दिया था। विधायकों के इस्तीफे के बाद कर्नाटक में कुमारस्वामी की सरकार गिर गई और उन्हें इस्तीफा देना पड़ा और बीएस येदियुरप्पा राज्य में नए मुख्यमंत्री बने। विधायकों की अयोग्यता के बाद खाली 17 विधानसभा सीटों में से 15 सीटों पर 5 दिसंबर को उपचुनाव होंगे। वोटों की गिनती 9 दिसंबर को होगी। 

उम्मीदवारों को 11 नवंबर से 18 नवंबर के बीच अपना नामांकन पत्र दाखिल करना है। कर्नाटक के अथानी, कागवाड, गोकक, येल्लपुरा, हिरेकेरुर, रनबेन्नुर, विजयनगर, चिकबल्लापुरा, केआर पुरा, यशवंतपुरा, महालक्ष्मी लायुत, शिवाजीनगर, होसकोट, केआर पेट और हंसुर सीटों पर मतदान होगा। 
 

Created On :   13 Nov 2019 8:19 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story