- Dainik Bhaskar Hindi
- National
- three bike riders killed by MLA's car
दैनिक भास्कर हिंदी: उमा भारती के विधायक भतीजे की कार ने तीन बाइक सवारों को कुचला, मौत

हाईलाइट
- हादसे के बाद परिजनों ने टीकमगढ़-छतरपुर मार्ग पर किया चक्का जाम
- परिजनों ने कहा- हादसे के वक्त विधायक स्वयं चल रहे थे वाहन
- हादसे के बाद विधायक के घटना स्थल से भागने का आरोप
डिजिटल डेस्क, टीकमगढ़। पूर्व केंद्रीय मंत्री और भारतीय जनता पार्टी की कद्दावर नेता उमा भारती के भतीजे भाजपा विधायक की गाड़ी ने तीन बाइक सवारों को कुचल दिया। हादसे में दो की मौके पर मौत हो गई, जबकि एक ने एक ने अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। टीकमगढ़ पुलिस के अनुसार बलदेवगढ़ थाना क्षेत्र के पपावनी गांव के पास सोमवार दोपहर करीब 3 बजे पजेरो जीप ने बाइक पर जा रहे तीन बाइकसवारों को टक्कर मार दी। हादसे के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया। मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि हादसे के वक्त जीप को भाजपा विधायक भाजपा विधायक राहुल सिंह चला रहे थे। वहीं हादसे के बाद परिजनों और स्थानीय लोगों ने टीकमगढ़-छतरपुर मार्ग पर चक्काजाम कर दिया और भाजपा विधायक की गिरफ्तारी की मांग करने लगे।
परिजनों और मौके पर मौजूद लोगों ने आरोप लगाया कि पूर्व सीएम उमा भारती के भतीजे और खरगापुर विधायक राहुल सिंह तेज गति से वाहन दौड़ा रहे थे। उन पर एफआईआर दर्ज की जाए। बल्देवगढ़ टीआई बृजेश कहार ने बताया कि परिजनों की शिकायत पर विधायक राहुल सिंह के विरुद्ध धारा 304 ए, 279, 337, 166, 184 मोटर व्हीकल एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया गया।
पुलिस ने बताया कि रवि पुत्र नंदू अहिरवार (27) निवासी झिंनगुवा अपने साले के लड़के बृजेंद्र पुत्र रतिराम (28) व मदन अहिरवार निवासी बरेठी (19) के साथ निमंत्रण करने के लिए बरेठी गांव जा रहे थे। इसी दौरान दोपहर करीब 3 बजे पपावनी गांव के मंदिर के पास पीछे से आ रहे तेज रफ्तार पजेरो जीप ने उन्हें टक्कर मार दी। इससे रवि अहिरवार व उनके साले के लड़के बृजेंद्र अहिरवार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और एक अन्य बाइक पर सवार मदन अहिरवार निवासी बरेठी को गंभीर अवस्था में 108 से झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया, झांसी में इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई।
परिजनों ने हादसे के बाद विधायक के भागने का आरोप लगाया
मृतक रवि के परिजनों को हादसे की खबर मिली, तो उन्होंने चक्काजाम कर दिया। नाराज परिजनों ने शवों को पीएम के लिए ले जाने से इंकार कर दिया। मौके पर एसडीएम बल्देवगढ़ विकास आनंद व प्रभारी तहसीलदार कमलेश कुशवाह ने ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह किसी की बात को सुनने के लिए तैयार नहीं हुए।
मृतक रवि के भाई मनोज अहिरवार ने पुलिस से कहा कि घटना को अंजाम देने के बाद मौके से विधायक भाग गए। विधायक ने क्षेत्र के नाते बिलकुल भी मानवता नहीं दिखाई है। इससे अब जब तक विधायक पर मामला दर्ज नहीं किया जाता है, तब तक घटना स्थल से शवों को नहीं ले जाएंगे। पूर्व कैबिनेट मंत्री यादवेंद्र सिंह बुंदेला भी घटनास्थल पर पहुंचे और कहा कि मुकदमा दर्ज होना चाहिए और मृतकों के परिजनों को न्याय मिलना चाहिए।
अचानक कार पहुंची सिटी कोतवाली
देर शाम विधायक के नाम से दर्ज पजेरो जीप लेकर चालक विजय यादव कार लेकर सिटी कोतवाली थाना पहुंचा। जहां पुलिस ने उसे हिरासत में लेते हुए गाड़ी को थाना परिसर में रखवाया। लाल कलर की पजेरो कार क्रमांक एमपी 04 सीक्यू 0010, जो एमपी ट्रांसपोर्ट पोर्टल पर राहुल सिंह पिता एचपी सिंह निवासी भोपाल के नाम दर्ज है।
मैं तो फुटेर गांव के कार्यक्रम में था
थाने पहुंचे विधायक राहुल सिंह ने कहा कि मैं तो फुटेर गांव में सुबह से ही कार्यक्रम में था मुझे विरोधियों द्वारा साजिश कर जबरन फंसाया जा रहा है।
क्लोजिंग बेल: सेंसेक्स में 1,534 अंकों की बढ़त, निफ्टी 16,266 पर बंद हुआ
डिजिटल डेस्क, मुंबई। चीन के द्वारा बैंक रेट में कटौती के मध्य शक्तिशाली वैश्विक संकेतों के कारण देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के पांचवे और आखिरी दिन (20 मई 2022, शुक्रवार) बढ़त के साथ बंद हुआ। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही हरे निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 1,534.16 अंक यानी कि 2.91% की बढ़त के साथ 54,326.39 के स्तर पर बंद हुआ।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 456.80 अंक यानी कि 2.89% ऊपर 16,266.15 के स्तर पर बंद हुआ।
आज निफ्टी ने 9 दिनों के मूविंग एवरेज के ऊपर समाप्ति दी है जो निचले स्तरों से पुनः उछाल आ सकने के संकेत दे रहा है। मोमेन्टम इंडिकेटर एमएसीडी तथा स्टॉकस्टिक सकारात्मक क्रॉसओवर के साथ ट्रेडिंग कर रहे हैं तथा ओवेरसोल्ड जोन से रिवर्सल दिखा रहा है, जो निफ्टी में तेजी का संकेत है। इसके अतिरिक्त निफ्टी ने 9 दिनों के मूविंग एवरेज के ऊपर समाप्ति दी है जो निचले स्तरों से पुनः उछाल आने सकने के संकेत दे रहा है।
बैंक निफ्टी 960 अंको की वृद्धि के साथ 34276.40 पर बंद हुआ।इंडिया विक्स में 23.10 अंको यानी 5.94 % की कमी आयी। निफ्टी के 50 शेयरों में से 48 हरे बंद हुए जो व्यापक खरीदारी दर्शाते हैं। सभी क्षेत्र विशेष में तेजी के साथ कारोबार हुआ।मेटल, फार्मा, पीएसयू बैंक, रियलिटी सूचकांक में 2 से 3 प्रतिशत की बढ़त रही। निफ्टी के शेयरों में डॉ रेड्डी, जे एस डब्ल्यू स्टील,नेस्ले,टाटा मोटर्स, टाटा स्टील में सबसे अधिक तेज रही श्री सीमेंट, यू पी एल मात्र दो गिरने वाले शेयर रहे।
निफ्टी ने ओपन बुलिश माराबोजू बनाया है जो आनेवाले सत्र में ऊपर की चाल का संकेत है। पूरे सप्ताह के मध्य निफ्टी 15750-16410 के सीमा में ट्रेड करता रहा है,इन दोनों स्तरों को पार करने पर ही तेजी या मंदी की अगली बड़ी चाल आ सकती है। निफ्टी का सपोर्ट 16000 पर हो सकता है, ऊपर जाने पर तात्कालिक अवरोध 16410 है। बैंक निफ्टी का सपोर्ट 33200 एवं अवरोध 34800 है।
आपको बता दें कि, सुबह बाजार बढ़त के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 773 अंक की बढ़त के साथ 53,565 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 240 अंक की तेजी के साथ 16,050 के स्तर पर खुला था।
पलक कोठारी
रिसर्च एनालिस्ट
चॉइस ब्रोकिंग (Choice Broking)
Source: Choice India
Resumod: आपका निजीकृत मुफ्त ऑनलाइन रिज्यूमे बिल्डर
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। एक मुफ्त रिज्यूम-बिल्डिंग टूल, जो कि हर उम्मीदवार की जरूरत है, अब Resumod.co पर उपलब्ध है। Resumod एक फ्री ऑनलाइन रिज्यूमे बिल्डर प्रदान करता है जो लगातार नौकरी खोजने वालों के लिए रिज्यूमे बनाने के तरीके को बेहतर बनाता है। हमने हाल ही में अपनी वेबसाइट पर निःशुल्क टूल लॉन्च किया है। नीचे विवरण है|
प्रमाणित रिज्यूम बिल्डर - अपॉइंटमेंट सुरक्षित करने की अधिक संभावना के लिए
आप आसान फ़ॉर्मेटिंग और वर्तनी-जांच जैसी उन्नत सुविधाओं से बायोडेटा बना सकते हैं। इस अनुकूलित ऑनलाइन रिज्यूमे बिल्डर का उपयोग करें जो एक अच्छा पहला प्रभाव बनाने पर केंद्रित है। हमारे टूल ने किसी को भी नौकरी-योग्य रिज्यूमे बनाने में मदद करने की क्षमता के लिए बहुत प्रशंसा हासिल की है जो आपको रोजगार दिलाएगा।
अब, आप बिना किसी अतिरिक्त सिरदर्द के उच्च गुणवत्ता वाला रिज्यूमे बना सकते हैं| हमारा ऑनलाइन बिल्डर आपको फ़ॉर्मेटिंग की परवाह किए बिना सर्वश्रेष्ठ रिज्यूमे बनाने की अनुमति देता है। अभी, प्रभावी कवर लेटर तक पहुंच प्राप्त करें और एक नए रेज़्यूमे के पूरक के लिए उनका उपयोग करें।हमारे फ्री रेज़्यूमे बिल्डर के साथ, आप सभी सुविधाओं का उपयोग कर सकते हैं। देश भर के नौकरी चाहने वालों ने कहा है कि फ्री रेज़्यूमे बिल्डर विभिन्न पदों के लिए रेज़्यूमे और कवर लेटर बनाना आसान बनाता है।
आपके पास एक लिंक्डइन प्रोफ़ाइल उपलब्ध हो सकती है, लेकिन आपके CV में सभी विवरणों का उल्लेख होना चाहिए| यह टूल आपको अपने लिंक्डइन प्रोफाइल से अपनी सारी जानकारी को तुरंत निकालने की अनुमति देता है, जिससे आपको इसे फिर से टाइप करने से बचाया जा सकता है। हमारे टूल से रिज्यूमे में कुछ परिवर्तन करें, और आपका रेज़्यूमे मिनटों में तैयार हो जाएगा!
हमारा रिज्यूम बिल्डर दूसरों से बेहतर कैसे है?
Resumod आपको ऐसे टूल देने के लिए कड़ी मेहनत कर रहा है जो आपकी नौकरी की खोज को वास्तव में प्रतिस्पर्धी बना देगा और यह सुनिश्चित करेगा कि हायरिंग प्रक्रिया के दौरान आपका CV चमकता रहे।
1. पेशेवर CV टेम्पलेट उपलब्ध हैं
Resumod आपको interview कॉल प्राप्त करने में आपकी सहायता के लिए रेज़्यूमॉड आपको कई रंग संयोजनों में दस सर्वश्रेष्ठ टेम्पलेट प्रदान करता है। बस अपनी जानकारी भरें और जादू होने की प्रतीक्षा करें!
2. विशेषज्ञों से सुझाव उपलब्ध है|
अपने रिज्यूमे को बेहतर बनाने के लिए, हमने 150,000 से अधिक बुलेट पॉइंट और 5000 से अधिक कौशल सुझाव प्रदान किए हैं।
3. लिंक्डइन प्रोफाइल को रिज्यूमे में बदलना
क्या होगा यदि आपके पास बायोडाटा नहीं है? चिंता मत करो। बस अपना लिंक्डइन डाउनलोड करें, पीडीएफ बनाएं और एक नया रिज्यूमे बनाने के लिए इसे हमारे बिल्डर को सबमिट करें। कुछ ही मिनटों में, आप हमारे ऑनलाइन रेज़्यूमे बिल्डर का उपयोग करके एक शानदार, आधुनिक CV बना सकते हैं।
4. टेम्प्लेट जिन्हें एचआर द्वारा अनुमोदित किया गया है
टेम्प्लेट दिखने में आकर्षक हैं और नए जमाने के मानव संसाधन पेशेवरों द्वारा अनुमोदित किए गए हैं। बस पीडीएफ को संपादित करें और इसे सेव करें।
5. बहु-प्रारूप डाउनलोड और वितरित करें
अपना रिज्यूमे पीडीएफ या एमएस वर्ड फॉर्मेट में डाउनलोड करें, या अपने रिज्यूमे का एक स्थायी लिंक प्राप्त करें जिसे आप साझा कर सकते हैं।
Resumod के विषय में
"Resumod" वेबसाइट पर 55,000 उपयोगकर्ता हैं।अब हमारे पास दस से अधिक आकर्षक शैलियाँ हैं, जो उपभोक्ताओं को नौकरी के बाजार में बढ़त देने के साथ-साथ उनके रिज्यूमे का निर्माण करने का एक नया दृष्टिकोण प्रदान करती हैं।
हम 2022 तक प्रति दिन लगभग 100 पंजीकरण और प्रति दिन 300 से अधिक डाउनलोड तक पहुंच रहे हैं। जैसे-जैसे समय बीतता है, हम नौकरी चाहने वालों को सर्वश्रेष्ठ करियर बनाने में सहायता करने के लिए अतिरिक्त टूल प्रदान करने के लिए रिज्यूम के प्लेटफॉर्म में स्मार्ट सुविधाओं और प्रगति को भी शामिल कर रहे हैं।
Resumod न केवल नौकरी चाहने वालों को उनके रेज़्यूमे के साथ सहायता करता है बल्कि उन्हें अपने करियर के अगले स्तर पर भी ले जाता है। इसका उद्देश्य नौकरी चाहने वालों को उपयुक्त नौकरी खोजने में सहायता करना है।
Resumod रिज्यूमे मेकर का उपयोग करने के बारे में सबसे बड़ी बात यह है कि नौकरियों की एक विस्तृत श्रृंखला के लिए टेम्पलेट हैं। आपके पास विभिन्न प्रकार के व्यावसायिक रेज़्यूमे टेम्प्लेट तक पहुंच होगी। आधुनिक और पेशेवर टेम्पलेट आपकी प्राथमिकताओं के अनुरूप बनाए जा सकते हैं।
###
हमारा सर्वश्रेष्ठ नि:शुल्क ऑनलाइन रिज्यूमे बिल्डर विभिन्न प्रकार के टेम्प्लेट प्रदान करता है जिन्हें आपकी प्राथमिकताओं के अनुरूप बनाया जा सकता है।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: भोपाल में हादसा रोकने क्रेन से होगा दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन
दैनिक भास्कर हिंदी: अलग-अलग सड़क हादसों में एक की मौत, अचानक तबीयत खराब होने से चार ने तोड़ा दम
दैनिक भास्कर हिंदी: गोंडवाना एक्सप्रेस के कोच का पहिया , क्रेक मचा हड़कम्प - बड़ा हादसा होने से टला
दैनिक भास्कर हिंदी: अज्ञात वाहन से टकराए बाइक सवार, एक मृत- लिंगा के समीप हुआ हादसा, दो गंभीर
दैनिक भास्कर हिंदी: भूख लगी तो पेट की आग बुझाने मंदिर जा रही थी बुजुर्ग, लेकिन होनी को तो कुछ और ही था मंजूर