उप्र : हत्या कर पत्नी का शव फेंकने गया सपा नेता बांध में डूबा

UP: SP leader drowned in dead body after killing wife
उप्र: पत्नी की हत्या कर बांध में शव फेंकने गया था सपा नेता, नाव पलटी और मौत
उप्र : हत्या कर पत्नी का शव फेंकने गया सपा नेता बांध में डूबा
हाईलाइट
  • उप्र : हत्या कर पत्नी का शव फेंकने गया सपा नेता बांध में डूबा

चित्रकूट, 15 जनवरी (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश में चित्रकूट जिले की कर्वी सदर कोतवाली क्षेत्र में मंगलवार रात पत्नी की कथित रूप से हत्या कर शव बरुआ बांध में फेंकने गया सपा नेता नौका पलट जाने से शव के साथ बांध में डूब गया। पुलिस गोताखोरों की मदद से शव तलाशने में जुटी है।

पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल ने बताया, नाविक रामसेवक ने पुलिस को सूचना दी कि मंगलवार रात सपा नेता भरत दिवाकर (42) अपनी स्कॉर्पियो कार में एक महिला का शव लेकर बरुआ बांध आया और जबरन उसकी नाव में शव रखकर बीच जलधारा में लिवा गया, जहां शव फेंकते समय अचानक नाव पलट गई और शव के साथ वह भी पानी में चला गया है।

उन्होंने बताया, सूचना पर पहुंची पुलिस ने बरुआ बांध के किनारे से दिवाकर की स्कॉर्पियो कार और उसके जूते बरामद कर लिए हैं और छानबीन में पता चला कि शव दिवाकर की पत्नी भीनू (39) का था, जिसकी झगड़े के दौरान मंगलवार रात ही उसने हत्या कर दी है।

मित्तल ने बताया कि गोताखोरों की मदद से दोनों शवों की तलाश की जा रही है, और शव मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

-- आईएएनएस

Created On :   15 Jan 2020 9:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story