विजाग गैस रिसाव: कुछ बेहोश हुए..तो कुछ अस्पताल की ओर भागे, मवेशी सड़क किनारे मृत पड़े..ऐसा था मंजर

Vizag gas leak: 7 killed, 5 villages affected (lead-2)
विजाग गैस रिसाव: कुछ बेहोश हुए..तो कुछ अस्पताल की ओर भागे, मवेशी सड़क किनारे मृत पड़े..ऐसा था मंजर
विजाग गैस रिसाव: कुछ बेहोश हुए..तो कुछ अस्पताल की ओर भागे, मवेशी सड़क किनारे मृत पड़े..ऐसा था मंजर

डिजिटल डेस्क, विशाखापट्टनम। आंध्र प्रदेश के विजाग यानी विशाखापट्टनम में गुरुवार तड़के एक केमिकल यूनिट में गैस रिसाव के बाद एक नाबालिग सहित आठ लोगों की मौत हो गई और 70 से अधिक लोग बेहोश हो गए। गोपालपट्टनम के पास आरआर वेंकटपुरम में स्थित एलजी पॉलिमर यूनिट में गुरुवार तड़के करीब 2.30 बजे गैस रिसाव के कारण एक 8 साल की बच्ची की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति की कुएं में कूदने के चलते जान चली गई। एक अन्य व्यक्ति अपने घर की बालकनी से गिर गया। वहीं आस-पास के पांच गांव गैस रिसाव के चलते प्रभावित हुए हैं।

VizagGasLeak: एलजी पॉलिमर्स इंडस्ट्री से जहरीली गैस लीक, 8 की मौत, हजारों बीमार, PM ने बुलाई आपात बैठक

 

Created On :   7 May 2020 7:00 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story