- Dainik Bhaskar Hindi
- National
- Voting for the first phase, Lok Sabha Election 2019 Live Update, Poll Live Update
दैनिक भास्कर हिंदी: लोकसभा चुनाव: 20 राज्य, 91 सीटें और मैदान में 1279 उम्मीदवार, पहले चरण के लिए मतदान कल

हाईलाइट
- लोकसभा चुनाव 2019 के पहले चरण के लिए मतदान कल
- 20 राज्यों की 91 सीटों पर होगा मतदान
डिजिटल डेस्क, दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2019 के पहले चरण का मतदान कल (गुरुवार) सुबह 7 बजे शुरू हो जाएगा। देश की 17 वीं लोकसभा के लिए पहले चरण में 20 राज्यों की 91 सीटों पर मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। राष्ट्रीय और क्षेत्रीय दलों के कुल 1279 उम्मीदवार लोकतंत्र के सबसे बड़े रण में अपनी किस्तम आजमाएंगे। मतदान का समय सुबह 7 से 5 बजे तक होगा। उत्तर प्रदेश की आठ और पश्चिम बंगाल की दो सीटों पर सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक और बिहार, मणिपुर, मेघालय, नागालैंड और ओडिशा में सीटों पर सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक मतदान होगा।
पहले चरण में नितिन गडकरी, चौधरी अजीत सिंह, जनरल वीके सिंह, जंयत चौधरी, चिराग पासवान, जीतनराम मांझी, महेश शर्मा, असदुद्दीन ओवैसी, हाजी याकूब कुरैशी और नसीमुद्दीन सिद्दीकी समेत कई दिग्गजों की सीटों पर कड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा। बता दें कि साल 2014 के लोकसभा चुनाव में इन 91 सीटों में भाजपा ने 32 जबकि कांग्रेस ने 7 सीटें जीती थीं। जबकि 2009 के लोकसभा चुनाव में भाजपा ने इनमें से 7 और कांग्रेस ने 55 सीटों पर कब्जा किया था।
पहले चरण में इन सीटों पर होगा मतदान
पहले फेज़ के चुनाव की जरूरी जानकारियां
- 91 कुल सीटों पर मतदान 20 राज्यों में पहले चरण में
- 1279 उम्मीदवार पहले चरण में मैदान में
- राष्ट्रीय एवं क्षेत्रीय दलों के कुल 352 प्रत्याशी
- 559 निर्दलीय और 368 गैर पंजीकृत पार्टी के प्रत्याशी
- पिछली बार पहले चरण में 32 सीटें भाजपा ने जीतीं
- 2 शिवसेना और एक लोजपा के खाते में गई थी
- पहले चरण में कांग्रेस 5 ही सीटें जीती थीं
- एक सीट एनसीपी ने जीती
- 4 पर बीजद, 2 सीटों पर तृणमूल ने कब्जा जमाया था
- आंध्र प्रदेश में 16 सीटें टीडीपी, 11 टीआरएस और 9 वाईएसआरसीपी ने जीतीं थीं संयुक्त
भोपाल: स्कोप कॉलेज में विश्वस्तरीय प्रशिक्षण वर्कशाप की स्थापना
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग ने अपने छात्र -छात्राओं के भविष्य को संवारने के लिये भारत के आटोमोबाइल क्षेत्र में अग्रणी कम्पनी हीरो मोटोकार्प के साथ एक करार किया जिसमें ऑटोमोबाइल क्षेत्र में स्किल डेवलपमेंट के लिये एक विश्वस्तरीय प्रशिक्षण वर्कशाप की स्थापना संस्था के प्रांगण में की गई है। ये अपने आप में एक अद्वतीय पहल है तथा सभी अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित है। इसमें सभी नवीनतम कम्प्यूटराइज्ड मशीन के द्वारा टू-व्हीलर ऑटोमोबाइल कार्यशाला प्रशिक्षण दिया जायेगा। इस वर्कशाप में उद्घाटन के अवसर पर कम्पनी के जनरल मैनेजर सर्विसेज श्री राकेश नागपाल, श्री मनीष मिश्रा जोनल सर्विस हेड - सेंट्रल जोन, श्री देवकुमार दास गुप्ता - डी जी एम सर्विस, एरिया मैनेजर श्री राम सभी उपस्थिति थे। साथ ही संस्था के वरिष्ठ अधिकारी डॉ. अजय भूषण, डॉ. देवेंद्र सिंह, डॉ. मोनिका सिंह, अभिषेक गुप्ता आदि उपस्थित थे। संस्था के सभी शिक्षकगण तथा छात्र-छात्रायें उपस्थित थे।
कार्यक्रम की शुरूआत सरस्वती वंदना से की गई , डॉ. मोनिका सिंह ने अतिथियों का संक्षिप्त परिचय दिया। डॉ. अजय भूषण ने सभी का स्वागत किया और बताया कि आने वाला समय कौशल विकास आधारित शिक्षा का है। कर्यक्रम में आईसेक्ट ग्रुप के कौशल विकास के नेशनल हेड अभिषेक गुप्ता ने ग्रुप के बारे मे विस्तार से बताया कि किस तरह हमेशा से आईसेक्ट ग्रुप ने कौशल विकास को हमेशा प्राथमिकता से लिया है। कार्यक्रम में एएसडीसी के सीईओ श्री अरिंदम लहिरी ऑनलाइन आकर सभी को बधाई दी तथा छात्र - छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य के लिये शुभाषीस भी दी।
कार्यक्रम में डॉ. देवेंद्र सिंह ने बताया कि कौशल विकास आधारित शिक्षा सनातन काल से भारतवर्ष में चली आ रही है मध्यकालीन समय में कौशल विकास पर ध्यान नही दिया गया परंतु आज के तेजी से बदलते हुए परिवेश में विश्व भर में इसकी आवश्यकता महसूस की जा रही है। इसी आवश्यकता को देखते हुये स्कोप कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में कुछ ही समय में विभिन्न क्षेत्रों के सात सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना की गई है जो की विभिन्न क्षेत्रों मे छात्र- छात्राओं के कौशाल विकास मे महत्वपूर्ण भूमिका निभायेंगे।
भोपाल: सीआरपीएफ की 93 महिला पुलिसकर्मियों की बुलेट यात्रा का रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय में हुआ आगमन
डिजिटल डेस्क, भोपाल। इंडिया गेट से जगदलपुर के लिए 1848 किमी की लंबी बुलेट यात्रा पर निकलीं सीआरपीएफ की 93 महिला पुलिसकर्मियों का रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने विश्वविद्यालय परिसर में आगमन पर भव्य स्वागत किया। लगभग 300 स्वयंसेवकों तथा स्टाफ सदस्यों ने गुलाब की पंखुड़ियों से पुष्प वर्षा करते हुए स्वागत किया। वहीं उनके स्वागत में एन एस एस की करतल ध्वनि से पूरा विश्वविद्यालय परिसर गुंजायमान हो उठा। इस ऐतिहासिक बाइक रैली में शामिल सभी सैन्यकर्मियों का स्वागत विश्वविद्यालय के डीन ऑफ एकेडमिक डॉ संजीव गुप्ता, डिप्टी रजिस्ट्रार श्री ऋत्विक चौबे, कार्यक्रम अधिकारी श्री गब्बर सिंह व डॉ रेखा गुप्ता तथा एएनओ श्री मनोज ने विश्वविद्यालय की तरफ से उपहार व स्मृतिचिन्ह भेंट कर किया। कार्यक्रम की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए डिप्टी कमांडेंट श्री रवीन्द्र धारीवाल व यात्रा प्रभारी श्री उमाकांत ने विश्वविद्यालय परिवार का आभार किया। इस अवसर पर लगभग 200 छात्र छात्राएं, स्वयंसेवक व एनसीसी कैडेट्स समस्त स्टाफ के साथ स्वागत में रहे मौजूद।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: छिंदवाड़ा लोकसभा -आदिवासी कार्ड खेल सकती है भाजपा, स्थानीय नेताओं से कहा -चेहरा बताएं
दैनिक भास्कर हिंदी: किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर इलाहाबाद से आप की प्रत्याशी, लड़ेंगी लोकसभा चुनाव
दैनिक भास्कर हिंदी: लोकसभा 2019 : इटावा सांसद दोहरे ने थामा कांग्रेस का हाथ, बीजेपी ने काट दिया था टिकट
दैनिक भास्कर हिंदी: मदान ने संभाला मुख्य सचिव का कार्यभार, लोकसभा चुनाव
दैनिक भास्कर हिंदी: लोकसभा चुनाव : कांग्रेस ने जारी की तीन उम्मीदवारों की 12वीं लिस्ट