ओडिशा और पश्चिम बंगाल जाएंगे पीएम मोदी, तूफान से प्रभावित इलाकों का दौरा करेंगे

Will hold review meeting with PM during his Bengal visit tomorrow, says Mamata
ओडिशा और पश्चिम बंगाल जाएंगे पीएम मोदी, तूफान से प्रभावित इलाकों का दौरा करेंगे
ओडिशा और पश्चिम बंगाल जाएंगे पीएम मोदी, तूफान से प्रभावित इलाकों का दौरा करेंगे
हाईलाइट
  • पीएम मोदी ओडिशा और पश्चिम बंगाल दोनों का दौरा करेंगे
  • पीएम मोदी पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री के साथ भी समीक्षा बैठक करेंगे
  • पीएम सबसे पहले भुवनेश्वर जाएंगे जहां वह समीक्षा बैठक करेंगे

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चक्रवात के प्रभावों की समीक्षा करने के लिए शुक्रवार को ओडिशा और पश्चिम बंगाल दोनों का दौरा करेंगे। पीएम सबसे पहले भुवनेश्वर जाएंगे जहां वह समीक्षा बैठक करेंगे। इसके बाद वह बालसोर, भद्रक और पूर्वी मिदनापुर के प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे। इस दौरान पीएम मोदी पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ समीक्षा बैठक भी करेंगे।

प्रधानमंत्री के दौरे से पहले गुरुवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने कहा कि जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राज्य के दौरे पर आएंगे तब वह चक्रवाती तूफान ‘यास’ से हुई तबाही की समीक्षा करने के लिए उनके साथ बैठक करेंगी। बनर्जी ने बताया कि यह बैठक मिदनापुर जिले के कलाईकुंडा में होगी। मुख्यमंत्री बनर्जी का मुख्य सचिव अलपन बंदोपाध्याय के साथ चक्रवात प्रभावित पूर्वी मिदनापुर, उत्तर और दक्षिण 24 परगना जिले के इलाके का हवाई सर्वेक्षण करने का भी कार्यक्रम है।

बता दें कि इस महीने देश को दो बार भीषण तूफान का सामना करना पड़ा है। तूफान ने बंगाल और ओडिशा में भारी तबाही मचाई है। कई जिलों में लोगों की जान भी गयी हैं और भारी मात्रा में नुकसान हुआ है। पश्चिम बंगाल सरकार ने दावा किया है कि चक्रवात के कारण कम से कम एक करोड़ लोग प्रभावित हुए हैं। ‘ताउते’ के बाद एक सप्ताह के भीतर देश के तटों से टकराने वाला ‘यास’ दूसरा चक्रवाती तूफान है। 
 

Created On :   27 May 2021 7:52 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story