उप्र : उन्नाव में महिला ने पीछा करने वाले पर एसिड फेंका

Woman threw acid on stalker in UP
उप्र : उन्नाव में महिला ने पीछा करने वाले पर एसिड फेंका
उप्र : उन्नाव में महिला ने पीछा करने वाले पर एसिड फेंका
हाईलाइट
  • उप्र : उन्नाव में महिला ने पीछा करने वाले पर एसिड फेंका

उन्नाव, 28 जनवरी (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में मंगलवार सुबह एक 20 साल की महिला के एक युवक पर एसिड फेंकने की वजह से वह झुलस गया। महिला ने ऐसा कथित तौर पर उसके द्वारा पीछा किए जाने की वजह से किया।

रोहित यादव (24) पर गोडामऊ गांव में एसिड फेंका गया, जिसकी वजह से उसकी गर्दन, पीठ, सीना और बाया कंधा झुलस गया। गोडामऊ गांव मोरावन पुलिस थाने के तहत आता है।

पुलिस उसे इलाके के अस्पताल ले गई, जहां से उसे आगे के इलाज के लिए लखनऊ भेज दिया गया।

मोरावन पुलिस थाने के अधिकारी राजेंद्र राजावत ने कहा, प्रथम दृष्ट्या यह एकतरफा प्रेम का मामला है। महिला संबंध बढ़ाने का संकेत नहीं दे रही थी। व्यक्ति कथित तौर पर उसका पीछा कर रहा था।

अधिकारी ने कहा कि व्यक्ति ने अभी तक शिकायत दर्ज नहीं कराई है। उन्होंने कहा कि अगर व्यक्ति शिकायत दर्ज कराता है तो महिला को गिरफ्तार किया जाएगा।

रिपोर्ट के मुताबिक, रोहित पर एक डेयरी पर हमला किया गया, जहां वह सफाईकर्मी का काम करता है। महिला प्रत्यक्ष तौर पर सुबह से डेयरी में छिपी थी और रोहित के परिसर में घुसते ही उसने एसिड फेंक दिया।

Created On :   28 Jan 2020 5:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story