चक्रवाती तूफान अम्फान को लेकर केरल 13 जिलों में येलो अलर्ट

Yellow alert in 13 districts of Kerala due to cyclonic storm
चक्रवाती तूफान अम्फान को लेकर केरल 13 जिलों में येलो अलर्ट
चक्रवाती तूफान अम्फान को लेकर केरल 13 जिलों में येलो अलर्ट

तिरुवनंतपुरम, 18 मई (आईएएनएस)। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने सोमवार को चक्रवाती तूफान अम्फान के कारण केरल में भारी बारिश का अनुमान जाहिर किया है। इसके बाद राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एसडीएमए) ने 14 में से 13 जिलों में येलो अलर्ट घोषित कर दिया है।

येलो अलर्ट का मतलब है कि लोगों और अधिकारियों को सतर्क रहना होगा, क्योंकि राज्य में भारी बारिश की उम्मीद की जा रही है। सोमवार को येलो अलर्ट प्रदेश की राजधानी तिरुवनंतपुरम जिले को छोड़कर अन्य सभी जिलों में लागू कर दिया गया है।

वहीं मंगलवार के लिए नौ जिलों में येलो अलर्ट घोषित किया गया है। आईएमडी ने 24 घंटों में 64.5 मि. मी. से 115.5 मि. मी. बारिश की भविष्यवाणी की है।

मछुआरों को चेतावनी दी गई है कि वे समुद्र में न जाएं। एसडीएमए ने भूस्खलन की संभावना वाले क्षेत्रों और नदी के किनारे व तटीय क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को सतर्क रहने के लिए कहा है।

एसडीएमए ने तेज रोशनी व गर्जना के अलावा 45 से 55 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार तक चलने वाली हवाओं की चेतावनी दी है। यह चेतावनी 22 मई तक प्रभावी रहेगी।

Created On :   18 May 2020 6:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story