Operation Sindoor: स्कूल बंद, उड़ानें रद्द, पुलिसकर्मियों की छुट्टियां कैंसिल, 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद क्या कुछ हुआ? जानें अब तक की पूरी DETAIL

स्कूल बंद, उड़ानें रद्द, पुलिसकर्मियों की छुट्टियां कैंसिल, ऑपरेशन सिंदूर के बाद क्या कुछ हुआ? जानें अब तक की पूरी DETAIL
  • भारत-पाक के बीच तनाव गहराया
  • स्कूलों में छुट्टियों का एलान
  • भारत में बैठकों का सिलसिला जारी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत ने पाकिस्तान से 22 अप्रैल के आतंकी हमले का बदला 'ऑपरेशन सिंदूर' के जरिए ले लिया है। बुधवार (7 मई) की एयरस्ट्राइक में पाकिस्तान के बहावलपुर, मुरीदके, सियालकोट और पीओके में स्थित 9 आतंकी ठिकानों को मिट्टी में मिला दिया गया। भारत के इस एक्शन के बाद दोनों देशों के बीच तनाव एकदम चरम पर है। हालांकि, पाकिस्तानी सेना ने बुधवार को पुंछ में अंधाधुंध गोलीबारी की जिसमें कई लोगों की मौत हो गई। स्कूलों में छुट्टियां घोषित की जाने के साथ उड़ानों पर भी भारी असर पड़ा है। ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत में लगातार बैठकों का सिलसिलसा शुरू हो गया है। गुरुवार (8 मई) को सर्वदलीय बैठक हुई। चलिए जानते हैं ऑपरेशन सिंदूर के बाद से भारत में अब तक क्या-क्या हुआ?

इन 9 ठिकानों को बनाया निशाना

मरकज सुब्हान अल्लाह, बहावलपुर (पाकिस्तान)

मरकज तैयबा, मुरीदके (पाकिस्तान)

मरकज अब्बास, कोटली (PoJK)

मस्कर रहील शहीद, कोटली (PoJK)

सरजाल/तेहरा कलां लॉन्चिंग सेंटर (नारोवाल, पाकिस्तान)

महमूना जोया ठिकाना, सियालकोट (पाकिस्तान)

मरकज अहले हदीस बरनाला, भिंबर (PoJK)

मरकज सैयदना बिलाल, मुजफ्फराबाद (PoJK)

शवाई नाला कैंप, मुजफ्फराबाद (PoJK)

सेना की प्रेस कॉन्फ्रेंस

भारत की कार्रवाई के बाद सरकार और सेना की तरफ से एयरस्ट्राइक ऑपरेशन सिंदूर को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई। कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित कर हमले की पूरी जानकारी दी। प्रेस कॉन्फ्रेंस में संंसद हमले, मुंबई हमले, पुलवामा हमले और पहलगाम हमले के भी दृश्य दिखाए गए थे।

पुंछ में पाक आर्मी की अंधाधुंध फायरिंग

'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद पाकिस्तान एकदम बौखला गया। इसी बौखलाहट में पाकिस्तानी सेना ने जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा (LoC) से सटे पुंछ में अंधाधुंध गोलीबारी की। इस फायरिंग में 4 बच्चों सहित 15 लोगों की मौत हो गई।

स्कूलों में छुट्टियां घोषित

सीमा पर लगातर बढ़ते तनाव के चलते जम्मू, सांबा, कठुआ, राजौरी और पुंछ जिलों में सभी स्कूल और कॉलेज को बंद कर दिया गया है।

उड़ानें रद्द

बढ़ते तनाव को देखते हुए देशभर में 27 एयरपोर्ट्स कुछ समय के लिए बंद कर दिए गए हैं। अधिकतर हवाई अड्डे उत्तर भारत और पश्चिम भारत के हैं। इनमें जम्मू, श्रीनगर, चंडीगढ़, लुधियाना और अमृतसर के एयरपोर्ट्स के नाम शामिल हैं।

पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद्द

आपको बता दें कि, राजस्थान की करीब 1,070 किलोमीटर का बॉर्डर पाकिस्तान से सटा हुआ है। सूत्रों के हवाले से खबर सामने आई है कि राजस्थान सरकार ने सीमा के पास वाले क्षेत्रों में पुलिस कर्मियों की छुट्टियों को रद्द कर फौरन काम पर वापस बुला लिया है।

सर्वदलीय बैठक

गुरुवार (8 मई) को सुबह 11 बजे सर्वदलीय बैठक हुई। इस बैठक की अध्यक्षता रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने की जिसमें कई नेताओं से हिस्सा लिया। इस मीटिंग का उद्देश राजनीतिक पार्टियों को 'ऑपरेशन सिंदूर' की विस्तृत जानकारी देना था। इस दौरान कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि इस संकट की घड़ी में हम सरकार के साथ है। वहीं, AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि द रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF) के खिलाफ एक अंतरराष्ट्रीय अभियान चलाना चाहिए।

Created On :   8 May 2025 5:16 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story