IND-PAK तनाव: पाकिस्तान की एक और कायराना हरकत, अब जम्मू-कश्मीर की कॉलोनी में की गोलाबारी

- भारत-पाक के बीच बढ़ा तनाव
- पाकिस्तान की ओर से रिहायशी इलाकों में गोलाबारी
- अमृतसर में रेड अलर्ट जारी
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पाकिस्तान ने फिर कायराना हरकत को अंजाम दिया है। भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच पड़ोसी मुल्क ने नागरिकों को निशाना बनाना शुरू कर दिया है। शनिवार (10 मई) सुबह जम्मू-कश्मीर की एक कॉलोनी में गोलाबारी की गई। एक घर पूरी तरह से तबाह हो गया है। इससे पहले पाकिस्तान ने भारत के कई शहरों में ड्रोन और मिसाइलों से हमला किया। वहीं, भारतीय सेना ने भी इसका मुंह तोड़ जवाब दिया।
स्थानीय व्यक्ति ने क्या कहा?
जम्मू में एक स्थानीय व्यक्ति ने कहा कि मैं घर पर सो रहा था। हम सुरक्षित हैं। सभी लोग ठीक हैं। यह आज सुबह 5-5:15 बजे के आसपास हुआ। यह अब शहर में होने लगा है क्योंकि उन्होंने (पाकिस्तान ने) जम्मू को निशाना बनाया है।
पाक के मिसाइल हमले नाकाम
बीती रात (09 मई, 2025) को भी पाकिस्तान की ओर से भारत के कई शहरों पर मिसाइलें दागी गईं। लेकिन भारतीय सेना ने उनके मनसूबों को नाकाम कर दिया। कश्मीर के बारामूला से लेकर गुजरात के भुज तक एलओसी से सटे 26 स्थानों पर ड्रोन देखे गए। इनमें नागरिक और सैन्य ठिकानों के लिए संभावित खतरा पैदा करने वाले संदिग्ध सशस्त्र ड्रोन शामिल हैं। इन स्थानों में बारामूला, श्रीनगर, अवंतीपोरा, नगरोटा, जम्मू, फिरोजपुर, पठानकोट, फाजिल्का, लालगढ़ जट्टा, जैसलमेर, बाड़मेर, भुज, कुआर्बेट और लाखी नाला शामिल हैं।
अमृतसर में रेड अलर्ट जारी
पाकिस्तान सीमा पार से लगातार कायराना हरकत को अंजाम देते हुए सीमा से सटे पंजाब के कई शहरों के रिहायशी इलाकों में हमले करने का प्रयास कर रहा है। जिसे भारत के एयर डिफेंस सिस्टम एस-400 लगातार नाकाम कर रहा है। इस बीच अमृतसर में रेड अलर्ट जारी किया गया है। शहर के डिप्टी कमिश्नर ने लोगों से घर की लाइटें बंद और खिड़कियों से दूर रहने की अपील की है। बिजली आपूर्ति बाधित हो गई है। वहीं राज्य के एक और बड़े शहर जालंधर में आसमान में संदिग्ध हवाई गतिविधि की सूचना के आधार पर फिर से ब्लैक आउट घोषित कर दिया गया है। जालंधर के डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि प्रशासन द्वारा संदिग्ध हवाई गतिविधि की पुष्टि की जा रही है
Created On :   10 May 2025 8:50 AM IST