PM Modi On Donald Trump: अमेरिका पर पीएम मोदी ने साधा निशाना, राष्ट्रीय जरूरतों और किसानों की जरूरतों को पहले रखने की कही बात, बोले- 'पता है कीमत चुकानी होगी'

अमेरिका पर पीएम मोदी ने साधा निशाना, राष्ट्रीय जरूरतों और किसानों की जरूरतों को पहले रखने की कही बात, बोले- पता है कीमत चुकानी होगी
  • पीएम मोदी ने साधा डोनाल्ड ट्रंप पर निशाना
  • ट्रंप ने 25 प्रतिशत टैरिफ को बढ़ाकर किया 50 प्रतिशत
  • किसानों की जरूरतों को रखा आगे

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत और अमेरिका के बीच लगातार तनातनी देखने को मिल रही है। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाया था, जिसको बढ़ाकर अब 50 प्रतिशत कर दिया है। इसको लेकर ही पीएम नरेंद्र मोदी ने रिएक्शन दिया है। पीएम मोदी ने कहा है कि, हमारे लिए किसान सबसे पहले हैं। साथ ही उन्होंने कहा है कि, किसानों से संबंधित मुद्दों पर कोई भी समझौता नहीं किया जाएगा।

पीएम मोदी ने हरित क्रांति के जनक प्रोफेसर एमएस स्वामीनाथन की 100वीं जयंति के आयोजन में शामिल हुए हैं। उन्होंने नई दिल्ली में एमएस स्वामीनाथन शताब्दी इंटरनेशनल सम्मेलन में उद्घाटन किया है। साथ ही उन्होंने प्रतिक्रिया भी दी है। पीएम मोदी ने कहा है कि, 'हमारे लिए अपने किसानों का हित बहुत ही ज्यादा जरूरी है। भारत अपने किसानों, पशुपालकों और मछुआरे भाई-बहनों के हित के साथ कभी भी समझौता नहीं होगा।'

किसानों पर पीएम मोदी की प्रतिक्रिया

पीएम मोदी ने किसानों को लेकर प्रतिक्रिया दी कि, किसानों के हितों को सबसे पहले रखा जाेगा और मुझे पता है कि इसके लिए मुझे कीमत चुकानी होगी। किसानों और पशुपालकों के कल्याण के लिए हम हर मुमकिन कोशिश करेंगे और उनके हितों के साथ बिल्कुल भी समझौता नहीं करेंगे। किसानों की आय बढ़ाना, खेती पर खर्च कम करना, आय के नए स्त्रोत बनाने के लक्ष्यों पर हम हर मुमकिन काम कर रहे हैं। हमारी सरकार ने किसानों की ताकत को ही देश की प्रगति का आधार माना है।

ट्रंप ने क्यों बढ़ाया भारत पर टैरिफ?

भारत और अमेरिका के बीच ट्रेड डील को लेकर बहुत समय से बातचीत चल रही थी। लेकिन अब अमेरिका लगातार भारत पर हमलावर है और टैरिफ बढ़ाने की धमकी भी दी है। ट्रंप ने टैरिफ 25 प्रतिशत से बढ़ाकर 50 प्रतिशत कर दिया है। अमेरिका कृषि और डेयरी क्षेत्र को लेकर समझौता करना चाहते हैं और दबाव बना रहा है। वहीं, भारत अभी इसके लिए बिल्कुल भी तैयार नहीं है। अमेरिका ने रूस के नाम पर टैरिफ बढ़ा दिया है। लेकिन भारत ने साफ कह दिया है कि वे किसानों के हितों के साथ बिल्कुल भी कॉम्प्रोमाइज नहीं करेगा।

Created On :   7 Aug 2025 12:12 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story