ITBP Soldiers Bus Accident: सिंध नदी के कुल्लन में गिरी आईटीबीपी के जवानों की बस, बचान अभियान शुरू, कुछ हथियार भी हैं गायब

- जम्मू-कश्मीर के गांदरबल जिले के कुल्लन इलाके में हुआ बड़ा हादसा
- आईटीबीपी जवानों को ले जा रही बस गिरी सिंध नदी में
- बचाव अभियान है जारी
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के गांदरबल जिले में एक बड़ा हादसा देखने को मिला है। सुरक्षाकर्मियों को ले जा रही बस बुधवार को सिंध नदी में गिर गई है। अधिकारियों की तरफ से बताया गया है कि, बस में भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के जवान सवार थे। ऐसे में भारी बारिश हो रही थी और कुल्लन इलाके में सिंध नदी उफान मार रही हैं। बस में सवार सभी लोगों की तलाश जारी है। हालांकि, बस में कितने जवान थे इसकी कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। घटना के बाद तुरंत ही हड़कंप मच गया और एसडीआरएफ सब कंपोनेंट गुंड की जॉइंट टीम मौके पर पहुंचकर सर्च मिशन चला रही है।
हथियार भी गायब
बता दें, आईटीबीपी की बस नदी में गिरने पर जवानों के साथ-साथ हथियार गायब हैं। अब तक तीन हथियार बरामद हुए हैं। सर्च अभियान लगातार चल रहा है। बताया जा रहा है कि, आईटीबीपी बस का ड्राइवर भी बुरी तरह से घायल है।
भारी बारिश ने बढ़ाई परेशानियां
बता दें, आईटीबीपी जवानों के हथियारों को ढूंढा जा रहा है। उनको निकालने का काम लगातार जारी है। कुछ हथियार नदी से मिल गए हैं लेकिन कई हथियार बह गए हैं। जहां बस गिरी है वहां पर भारी बारिश हो रही है। जिस वजह से ही बस एक्सीडेंट हुआ और रेस्क्यू ऑपरेशन में भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
Created On :   30 July 2025 12:36 PM IST