Pahalgam Attack: 'आतंकवाद को जड़ से खत्म किया जाए, हम सरकार के साथ खड़े...', आरजेडी नेता तेजस्वी यादव का बयान

आतंकवाद को जड़ से खत्म किया जाए, हम सरकार के साथ खड़े..., आरजेडी नेता तेजस्वी यादव का बयान
  • आरजेडी नेता तेजस्वी यादव का बयान
  • कहा- आतंकवाद को जड़ से खत्म किया जाए
  • कहा- हम सरकार के साथ खड़े

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर में हुए पहलगाम आतंकी हमले को लेकर भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ मंगलवार रात को एयर स्ट्राइक की है। ऑपरेशन सिंदूर पर बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और राजद नेता तेजस्वी यादव का बड़ा बयान सामने आया है।

उन्होंने कहा- हम लोगों को भारतीय सेना पर गर्व है। भारतीय सेना और भारत के लोगों ने आतंकवाद कभी नहीं सहा है। हम शांति में विश्वास करने वाले लोग हैं, हम किसी का नुकसान नहीं करते लेकिन अगर कोई हमारे साथ गलत करेगा तो उसको करारा जवाब देना भी हमें आता है।

तेजस्वी यादव ने आगे कहा कि हम इस समय सेना के साथ खड़े हैं। हमने पहले भी स्पष्ट किया था कि आतंकवाद को जड़ से खत्म किया जाए, उसके लिए भारत सरकार जो कदम उठाएगी हम उनके साथ खड़े हैं।

Created On :   7 May 2025 9:25 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story