मौसम अपडेट: हिमाचल प्रदेश से लेकर महाराष्ट्र तक भारी बारिश, यूपी-बिहार में भी बारिश का सिलसिला जारी, जानें मौसम विभाग का नया अलर्ट

- देश के मौसम में लगातार भारी बारिश का सिलसिला जारी
- यूपी-बिहार में भी हो रही भारी बारिश
- मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश के अधिकांश हिस्सों में भारी बारिश का सिलसिला जारी है। उत्तर प्रदेश से लेकर हिमाचल प्रदेश तक भारी बारिश हो रही है। कहीं हल्की बारिश हो रही है तो कहीं पर लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। हिमाचल प्रदेश की मंडी में बादल फट गया था, जिसके बाद काफी तबाही मची है। उसमें 16 लोगों की जान चली गई थी और लोग अभी भी नहीं मिले हैं। मौसम विभाग के मुताबिक, आने वाले कुछ दिनों में भारत के उत्तर, पूर्वी और मध्य में भारी बारिश का अलर्ट जारी है।
मौसम विभाग का क्या है कहना?
मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तर प्रदेश में आज मौसम उमस भरा रहने वाला है। साथ ही पूर्वांचल और तराई के भी कई इलाकों में बादलों का आना-जाना लगा रहने वाला है। प्रदेश के जिन हिस्सों में भारी बारिश होने वाली है, उसमें लखनऊ, गोरखपुर, बलिया और सिद्धार्थनगर जैसे कई शहर शामिल हैं। इसके अलावा उत्तर प्रदेश में भारी बारिश का इंतजार हो रहा है।
हिमाचल में कैसा है मौसम?
हिमाचल प्रदेश की मंडी में बादल फट गया था, जिससे लोगों को काफी परेशान होना पड़ा है। 16 लोगों के मरने की खबर सामने आई है। वहीं, कुछ लोग लापता हैं जिनका पता अभी तक नहीं चला है। राहत और बचाव का काम लगातार जारी है। लोगों का ध्यान रखते हुए प्रदेश246 सड़कें बंद कर दी गई हैं और मौसम विभाग ने राजस्थान के लिए चेतावनी जारी कर दी है। आज भी यहां पर भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी है।
प्रदेश के अन्य किस हिस्सों में भारी बारिश का सिलसिला?
वहीं, प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में भारी बारिश का सिलसिला जारी है। कर्नाटक के उत्तर कन्नड़, दक्षिण कन्नड़, और उड्डुपी जैसे कई इलाकों में आज भारी बारिश होने की संभावना है।
दिल्ली में क्या है मौसम का हाल?
दिल्ली एनसीआर की बात करें तो, यहां पर 8 जुलाई तक गरज और चमक के साथ भारी बारिश के अनुमान लगाए जा रहे हैं। साथ ही तापमान के बारे में जानें तो, यहां पर 28 डिग्री तक तापमान में कमी आ सकती है।
आने वाले दिन का कैसा रहने वाला है मौसम?
देश में आने वाले दिन के मौसम के बारे में जानें तो, देश के कई हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश हो सकती है। जिसमें राजस्थान, गुजरात, कोंकण, गोवा, तटीय कर्नाटक, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, हिमाचल, उत्तराखंड और पूर्वोत्तर राज्यों के कई हिस्से शामिल हैं।
Created On :   4 July 2025 11:26 AM IST