बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ पहलवानों का धरना प्रदर्शन हुआ तेज, काली पट्टी बांध जताया रोष, बजरंग पुनिया ने फोन ट्रैक करने का लगाया आरोप

बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ पहलवानों का धरना प्रदर्शन हुआ तेज, काली पट्टी बांध जताया रोष, बजरंग पुनिया ने फोन ट्रैक करने का लगाया आरोप
मोबाइल नंबर ट्रेस किए जा रहे हैं- पुनिया

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय कुश्ती महासंघ और भारतीय जनता पार्टी के सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ पहलवानों का धरना प्रदर्शन जंतर-मंतर पर जारी है। बीते दिन यानी 11 मई को सभी पहलवानों ने काली पट्टी बांध कर कुश्ती संघ अध्यक्ष का विरोध प्रदर्शन किया। खबर है कि आज भी पहलवान काली पट्टी बांध कर अपना रोष जताएंगे। वहीं विरोध प्रदर्शन कर रहे अवॉर्ड विनिंग रेसलर बजरंग पुनिया ने गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि, पहलवानों का मोबाइल नंबर ट्रेस किए जा रहे हैं।

बीते दिन पहलवानों ने काली पट्टी बांध कर सरकार और पुलिस को ये संदेश देने की कोशिश की, वो बृजभूषण शरण सिंह पर कार्रवाई करे। काली पट्टी बांध कर विरोध करने वाले पहलवानों में बजरंग पुनिया, विनेश फोगाट, साक्षी मलिक, सत्यव्रत कादियान और जितेंद्र जैसे कई बड़े नाम शामिल रहे। जिन्होंने अपने माथे पर काली पट्टी बांध कर विरोध जताया। इसके अलावा कुछ समर्थकों ने हाथ पर पट्टा बांध कर पहलवानों का समर्थन करते हुए नजर आए। दरअसल, 15 दिनों से अधिक से चला आ रहा ये विरोध प्रदर्शन बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ है। जिन पर महिला पहलवानों ने आरोप लगाया है कि वो उनके साथ गंदा व्यवहार करते थे। जिसकी वजह से उन्हें मानसिक तौर पर परेशान होना पड़ा है। सिंह की गिरफ्तारी को लेकर पहलवान धरना प्रदर्शन कर रहे हैं।

बजरंग पुनिया ने क्या कहा?

बीते दिन काली पट्टी को बांधे हुए बजरंग पुनिया ने कहा था कि, बृजभूषण शरण सिंह के विरोध में हम आज काला दिवस मना रहे हैं। हमें अपनी जीत पर पूरा भरोसा है क्योंकि हमारी लड़ाई में पूरा देश हमारे साथ खड़ा है। हर दिन हमारा विरोध प्रदर्शन जोर पकड़ रहा है और हम तब तक लड़ते रहेंगे जब तक हमें न्याय नहीं मिल जाता। पुनिया ने आगे कहा कि, आज कल हमारे फोन नंबरों को ट्रैक किया जा रहा है। हमारे साथ ऐसा व्यवहार किया जा रहा है जैसे हमने कोई बहुत बड़ा अपराध कर दिया हो। उन्होंने आगे कहा कि, मैं आपको बता रहा हूं कि जो भी हमारे संपर्क में है उन सबका भी मोबाइल नंबर ट्रैक किया जा रहा है।

धरना यूं ही चलता रहेगा- पहलवान

आपको बता दें कि, इस पूरे मामले में बृजभूषण शरण सिंह की मुश्किलें बढ़ सकती है। पुलिस ने उनके खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। इधर पहलवानों ने उनके खिलाफ मोर्चा खोल रखा है। पहलवानों को सिंह की गिरफ्तारी के अलावा और कुछ मंजूर नहीं है। कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह कई बार कह चुके हैं कि पहलवान अपने खेल पर फोकस करे। अगर सभी रेसलर चाहते हैं तो मैं अपने पद से इस्तीफा दे दूंगा। लेकिन उन्हें अपने घर जाना होगा। हालांकि, कुश्ती संघ के अध्यक्ष की बात को पहलवानों ने सिरे से नकार दिया है और उन्होंने कहा है कि जब तक उनकी गिरफ्तारी नहीं होती तब तक हम यूं ही धरना प्रदर्शन करते रहेंगे।

बृजभूषण शरण सिंह पर क्या है आरोप?

  • महिला पहलवानों के साथ दुर्व्यवहार
  • गलत तरीके से छूना
  • नाबालिक पहलवान के साथ छेड़छाड़
  • पहलवानों को नीचा दिखाना
  • टॉर्चर करना
  • मानसिक तौर पर परेशान करना

Created On :   12 May 2023 4:48 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story