ठेकेदार से 5 हजार की रिश्वत लेते आरमोरी का तहसीलदार गिरफ्तार

Armori Tehsildar arrested in bribe case of 5000 from contractor
ठेकेदार से 5 हजार की रिश्वत लेते आरमोरी का तहसीलदार गिरफ्तार
ठेकेदार से 5 हजार की रिश्वत लेते आरमोरी का तहसीलदार गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, नागपुर। गोंदिया जिले के दो घुसखोर नायब तहसीलदारों को गिरफ्तार करने का मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ तो भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने एक ईट भट्टा ठेकेदार से 5 हजार की रिश्वत लेते हुए गडचिरोली जिले के आरमोरी के तहसीलदार यशवंत धाईत (55) को गिरफ्तार किया। आरोपी के खिलाफ आरमोरी पुलिस थाने में भ्रष्टाचार निरोधक कानून के तहत मामला दर्ज किया गया। 

एसीबी के अनुसार आरमोरी के ईट भट्टा ठेकेदार ने अपना लाइसेंस रिन्यूव करने के लिए राजस्व विभाग (आरमोरी तहसील कार्यालय) में 7870 रुपए का शुल्क (चालान) भरा था। ठेकेदार ने लाइसेंस रिन्यूव नहीं होने पर बड़े बाबू से संपर्क किया तो आरमोरी के तहसीलदार यशवंत धाईत के पास केस होने का पता चला। तहसीलदार यशवंत ने लाइसेंस पर हस्ताक्षर कर उसे मंजूरी देने के लिए 5 हजार की रिश्वत मांगी थी।

शिकायतकर्ता ने इसकी शिकायत एसीबी से कर दी। एसीबी ने जाल बिछाकर तहसीलदार को 5 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया। एसीबी के अधीक्षक श्रीकांत धीवरे के मार्गदर्शन में उपअधीक्षक डी एम घुगे व उनकी टीम ने कार्रवाई की। मामले की जांच जारी है।

Created On :   12 Feb 2019 5:56 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story