संसद परिसर में चला स्वच्छता अभियान, स्पीकर समेत बीजेपी सांसदों ने लगाई झाड़ू

संसद परिसर में चला स्वच्छता अभियान, स्पीकर समेत बीजेपी सांसदों ने लगाई झाड़ू
हाईलाइट
  • बीजेपी सांसदों सहित केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने भी लिया हिस्सा
  • लोकसभा स्पीकर ओम बिरला की अगुवाई में चलाया गया स्वच्छता अभियान
  • सांसद हेमा मालिनी ने कहा- यह अत्यंत सराहनीय 

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की अगुवाई में संसद भवन परिसर में शनिवार (13 जुलाई) को स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस अभियान में शामिल लोकसभा स्पीकर ओम बिरला और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सहित कई मंत्रियों और बीजेपी सांसदों ने संसद परिसर में झाड़ू लगाई। इतना ही नहीं महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष केंद्रीय मंत्रियों, सांसदों एवं कर्मचारियों ने स्वच्छता का संकल्प भी लिया।  

बीजेपी सांसद हेमा मालिनी ने कहा, यह अत्यंत सराहनीय है कि महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर संसद परिसर में "स्वच्छ भारत अभियान" के लिए स्पीकर ने पहल की। मैं अगले सप्ताह मथुरा जाऊंगी और वहां इस अभियान को आगे बढ़ाऊंगी। 

दरअसल राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती को लेकर केंद्र सरकार बड़े पैमाने पर तैयारियां कर रही है। इसी दिशा में आज संसद भवन परिसर में झाड़ू चला कर सांसदों, मंत्रियों और स्पीकर ने स्वच्छता का संदेश दिया। स्पीकर ओम बिरला, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राजीव प्रताप रूडी, अनुराग ठाकुर और हेमा मालिनी समेत कई बीजेपी सांसद इस अभियान में शामिल हुए। 

 

 

Created On :   13 July 2019 7:36 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story