Fake News: चालान काटने पर आदमी ने दो ट्रैफिक पुलिसवालों को पीटा ? क्या है सच

Drunk man assaults traffic cops for issuing challan video viral fact check
Fake News: चालान काटने पर आदमी ने दो ट्रैफिक पुलिसवालों को पीटा ? क्या है सच
Fake News: चालान काटने पर आदमी ने दो ट्रैफिक पुलिसवालों को पीटा ? क्या है सच

डिजिटल डेस्क। देश में नए ट्रैफिक नियम लागू होने के बाद लोगों से भारी भरकम चालान वसूला जा रहा है। वहीं सोशल मीडिया पर भी कई फर्जी वीडियो और खबरें नए ट्रैफिक नियम को लेकर शेयर की जा रही है। ऐसे में ही एक वीडियो फेसबुक पर काफी शेयर किया जा रहा है। वीडियो में एक शख्स दो ट्रैफिक पुलिसवालों को पीटता हुआ नजर आ रहा है। 

फेसबुक पर इसे जनशक्ति समाचार ने शेयर किया है। जिसमें एक शख्स दो ट्रैफिक पुलिसवालो को मारते हुए नजर आता है। उस शख्स के मारने से एक पुलिसवाले के सर से खून भी बहने लगते है। इस वीडियो के कैप्शन में लिखा है कि, चालान काटने पर मचा भयंकर बवाल, जमकर हुई मार-पीट। इस वीडियो को देखने के लिए यहां क्लिक करें।
 

Created On :   17 Sep 2019 6:48 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story