Fake News: बच्ची की बेहरमी से पिटाई की आखिर क्या है सच्चाई ?

Girl beaten by his father video viral on social media false claims fake news fact check
Fake News: बच्ची की बेहरमी से पिटाई की आखिर क्या है सच्चाई ?
Fake News: बच्ची की बेहरमी से पिटाई की आखिर क्या है सच्चाई ?

डिजिटल डेस्क। सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियों काफी वायरल हो रहा है। वीडियों में एक शख्स एक बच्ची को बेहरमी से पिटते हुए नजर आ रहा है। ट्विटर पर इसे Rupendra Solanki ने शेयर किया है। उन्होंने कैप्शन लिखा है, इस वीडियो को पूरे हिंदुस्तान और दुनिया के कोने-कोने तक पहुंचाने में अपना हक अदा करें। मैंने कर दिया और आप सोच भी नहीं सकते आप कितना बड़ा काम कर रहे हो। पता नहीं किसके बच्चे है और कितने बेहरमी से मार रहे है।

 

 

वहीं इस वीडियो को Syed Ali Geelani ने कश्मीर का बताकर शेयर किया है। 

 

 

क्या है सच ?

दरअसल ये वीडियो असम का है। भास्कर हिंदी टीम ने जब इस वीडियो की पड़ताल की तो हमें Northeast now की 3 अगस्त 2019 की एक खबर मिली। न्यूज के अनुसार, मध्य असम के मोवामारी गांव निवासी जमालुद्दीन नाम के एक व्यक्ति ने अपनी 15 वर्षीय बेटी की पिटाई की थी। पिता ने अपनी बेटी को इस लिए पीटा था क्योंकि उसने वेश्यावृत्ति से मना कर दिया था। 


 

Created On :   1 Sep 2019 5:50 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story