देश भक्ति का दिखावा न करे सरकार, वंदे मातरम् अनिवार्य करने का कानून बनाएं : उद्धव ठाकरे

Government should not only shameless patriotismn, Make the law of making Vande Mataram mandatory
देश भक्ति का दिखावा न करे सरकार, वंदे मातरम् अनिवार्य करने का कानून बनाएं : उद्धव ठाकरे
देश भक्ति का दिखावा न करे सरकार, वंदे मातरम् अनिवार्य करने का कानून बनाएं : उद्धव ठाकरे

डिजिटल डेस्क, मुंबई।  शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने राष्ट्रगीत वंदे मातरम् को लेकर चल रहे विवाद पर BJP सरकार को निशाने पर लिया है। उन्होंने कहा कि वंदेमातरम् बोलना अनिवार्य करना है, तो सरकार को कानून बनाना चाहिए। उद्धव ने रविवार को विलेपार्ले में आयोजित कार्यक्रम में कहा कि देशभक्ति का प्रेम केवल दिखावे के लिए नहीं होना चाहिए। यदि कुछ करना है तो ठोस फैसला लीजिए। 

BJP पर निशान साधते हुए ठाकरे ने कहा, "BJP के मंत्री कह रहे हैं, वंदेमातरम् कहने के लिए सख्ती नहीं की जा सकती है। इसलिए मुझे BJP से पूछना है कि चुनावी वादों का क्या हुआ।" उन्होंने कहा कि केवल कहा जाता है कि इस देश में रहना होगा तो वंदेमातरम् कहना होगा, लेकिन राज्य विधानसभा में सपा विधायक अबू आजमी ने सरकार के सामने कह दिया कि मैं वंदेमातरम नहीं बोलूंगा।

विधानमंडल के मानसून सत्र के दौरान BJP MLA  राज पुरोहित वंदेमातरम् को लेकर काफी आक्रामक नजर आ रहे थे। लेकिन मीडिया के सामने पुरोहित वंदेमातरम् गीत नहीं गा पाए। इस पर उद्धव ने पुरोहित का नाम लिए बगैर चुटकी लेते हुए कहा कि BJP विधायक के वंदेमातरम् की चार लाइनें गाने में पसीने छूट गए।

Created On :   14 Aug 2017 4:06 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story