Fake News: हिंदी टीवी सीरियल की फोटो सेना के टॉर्चर की बताकर वायरल ?

Hindi tv serial photo shared  as kashmiri journalist tortured by army fake news
Fake News: हिंदी टीवी सीरियल की फोटो सेना के टॉर्चर की बताकर वायरल ?
Fake News: हिंदी टीवी सीरियल की फोटो सेना के टॉर्चर की बताकर वायरल ?

डिजिटल डेस्क। जम्मू-कश्मीर में धारा 370 हटने के बाद सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी काफी फर्जी खबरें, तस्वीरें और वीडियों शेयर कर रहे हैं। अब सोशल मीडिया पर एक फोटो को कश्मीर की बताकर काफी वायरल किया जा रहा है। तस्वीर में लॉकअप के अंदर एक युवक को पुलिस पीटते हुए नजर आ रही है।

ट्विटर पर इसे अरबाज खान ने शेयर किया है। जिसमें लिखा है पिछली रात इंडियन आर्मी कश्मीरी पत्रकार फहाद भट्ट को घर से उठाकर ले गई। जिसे अब टॉर्चर किया जा रहा है। दुनिया को अमेजॉन जंगलों में लगी आग की चिंता है लेकिन कश्मीरियों की नहीं। अरबाज के ट्वीट को 4 हजार से ज्यादा लोगों ने रिट्वीट किया है। 


 

 

Created On :   29 Aug 2019 2:33 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story