हॉलीवुड के इस फिल्म निर्माता पर मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप, मिली जमानत

Hollywood Filmmaker Riza Aziz Is Accused Of Money Laundering
हॉलीवुड के इस फिल्म निर्माता पर मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप, मिली जमानत
हॉलीवुड के इस फिल्म निर्माता पर मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप, मिली जमानत

डिजिटल डेस्क, मुम्बई। हॉलीवुड फिल्म निर्माता और मलेशिया के पूर्व प्रधानमंत्री नवीज रजाक के सौतेले बेटे रिजा अजीज पर मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप है। शुक्रवार को राज्य निधि एमडीबी (मलेशिया डेवलपमेंट बरहद) से अवैध रूप से लगभग 25 करोड़ हासिल करने का आरोप तय किया गया है। शुक्रवार को उन्हें कुआलालंपुर की अदालत में पेश  किया गया था। 

रिपोर्ट के अनुसार रिजा अजीज ने उन पर लगे पांच आरोपों के मामले में खुद को निर्दोश बताया है। बता दें अजीज पर साल 2011 और 2012 में 24 करोड़ 81 लाख 70 हजार डॉलर अवैध रूप से हासिल करने का आरोप है। यह आकड़ा मलेशियाई कोष में हुए घोटाले से आया है। 

मलेशिया के जांच कर्ता ने बताया कि पूछताछ के बाद निर्माता को गिरफ्तार कर लिया था, हालांकि बाद में उन्हें जमानत राशि पर रिहा कर दिया गया। इससे पहले साल 2018 में नजीब रजाक को सरकारी निवेश कोष में हुए करोड़ों डॉलर के घोटाले में गिरफ्तार किया गया था। गौरतलब है कि अजीज "द वुल्फ ऑफ वॉल स्ट्रीट" जैसी फिल्मों का निर्माण कर चुके हैं। 

Created On :   6 July 2019 11:11 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story