अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद ने मनाया स्थापना दिवस, जोमैटो ने मानी रायडर की मांग- शिवसैनिकों ने जताया आभार

International Hindu Council celebrates establishment day
अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद ने मनाया स्थापना दिवस, जोमैटो ने मानी रायडर की मांग- शिवसैनिकों ने जताया आभार
अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद ने मनाया स्थापना दिवस, जोमैटो ने मानी रायडर की मांग- शिवसैनिकों ने जताया आभार

डिजिटल डेस्क, नागपुर। अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद और राष्ट्रीय बजरंगदल ने स्थापना दिवस मनाया। जिसमें रिजर्व बैंक चौंक पर कार्यकर्ताओं ने हनुमान चालीसा का पाठ किया। प्रशाद वितरण कार्यक्रम में विदर्भ के मंत्री किशोरजी दिकोंद्वार उपस्थित हुए। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राजेश शुक्ला जिल्हा मंत्री ने बताया कि आज के ही दिन एक वर्ष पहले 24 जून 2018 को दिल्ली में संगठन की स्थापना हिन्दू ह्रदय सम्राट प्रवीन तोगाडिया के हाथों हुई थी। इस दौरान कश्मीर से धारा 370 हटाने, कश्मीरी पंडितों को दोबारा बसाने कही कई मुद्दों को उठाया गया। कार्यक्रम का समापन हिन्दू युवा संग्राम के प्रमुख सूरज मिश्रा के हाथों हुआ। किया गया कार्यक्रम में प्रमुख उपस्थित जिल्हा अध्यक्ष श्री वैभव कपूर रहे और पदाधिकारी प्रशाद काठिकर विनीत तिवारी राकेश सोनी रोहन दुबे विक्की गौरे संदीप बिछवे सोनू समेत अन्य कार्यकर्ताओं ने सहयोग किया

जोमैटो ने मानी रायडर की मांग, शिवसैनिकों ने माना आभार

उधर ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो ने रायडर की मांगों को मान लिया है। शिवसैनिकों ने कंपनी व पुलिस का आभार माना है। 6 दिनों से रायडर की हड़ताल चल रही थी। उसे शिवसेना का समर्थन था। रायडर यानी ग्राहकों तक फूड पहुंचाने वाले ब्वायज की मांग थी कि उन्हें पूर्ववत टारगेट से ही काम दिया जाए। काम का समय बढ़ाने को लेकर काफी परेशानी व्यक्त की जा रही थी। डिलीवर वाहन व यातायात नियमों के बारे में भी सवाल उठाए गए थे। इस मामले में प्रदर्शन किया गया था। पुलिस आयुक्त भूषण कुमार उपाध्याय व यातायात विभाग के उपायुक्त गजानन राजमने को भी ज्ञापन सौंपा गया था। आंदोलन में सहयोग के लिए रायडर्स ने शिवसेना के जिला प्रमुख प्रकाश जाधव, शहर प्रमुख राजू तुमसरे, शहर समन्वयक नितीन तिवारी का स्वागत किया। शिवसैनिकों ने यातायात पुलिस उपायुक्त का स्वागत किया। अब्बास अली, आशीष हाडगे, प्रशांत गोलक्षा, रुपेश रामटेके, आदित्य , गोल्डी, ललित बावनकर, अभिषेक धुर्वे, रवींद्र सिर्सीकर, दीपक यादव, शहजाद शेख, गौरव साहू, आकाश शिरके, महेश ठाकुर, अनुराग हाडगे व अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।
 

Created On :   25 Jun 2019 9:13 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story