2024 तक देश के हर कोने से घुसपैठिये निकाले जाएंगे बाहर

Intruders will be removed from every corner of country till 2024 - Shah
2024 तक देश के हर कोने से घुसपैठिये निकाले जाएंगे बाहर
2024 तक देश के हर कोने से घुसपैठिये निकाले जाएंगे बाहर

डिजिटल डेस्क, नागपुर। केंद्रीय गृहमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने लातूर के किल्लारी में जनसभा को संबोधित कर महायुती के उम्मीदवार अभिमन्यु पवार के लिए वोट मांगे। जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आनेवाले 2024 तक देश के हर कोनो से घुसपैठिए बाहर निकाल दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि राष्ट्र की सुरक्षा को सरकार ने धारा 370 हटाने का फैसला लिया था और इसे हटाकर दिखाया। राज्य के विकास के लिए बीजेपी - शिवसेना गठबंधन को जिताने की अपील की। इस मौके पर पालकमंत्री संभाजीराव पाटील निलंगेकर, विधायक सुधाकर भालेराव कई बड़े नेता मौजूद थे

 

प्रधानमंत्री मोदी ने भारत का कद विश्व में बढ़ाया 

उधर अमरावती में सभा को संबोधित करते हुए शाह ने कहा कि देश में बीजेपी की सरकार बनने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत का कद विश्व में बढ़ाया है। साल 2019 में लोकसभा चुनाव परिणाम आने के बाद सरकार बनते ही कश्मीर में धारा 370 व 35 ए हटाकर देश को अखंड और मजबूत बनाया है। वे धारणी में आयोजित महाजनादेश संकल्प सभा में बोल रहे थे।

Created On :   11 Oct 2019 3:55 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story