शोपियां में मुठभेड़, जैश के टॉप कमांडर मुन्ना लाहौरी सहित दो आतंकी ढेर

शोपियां में मुठभेड़, जैश के टॉप कमांडर मुन्ना लाहौरी सहित दो आतंकी ढेर
हाईलाइट
  • जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़

डिजिटल डेस्क, शोपियां। जम्मू कश्मीर शनिवार को सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है। सुरक्षाबलों ने पाकिस्तान के आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के टॉप कमांडर मुन्ना लाहौरी को मार गिराया है। दरअसल शोपियां जिले में शनिवार को आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हो गई। सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया। मारे गए आतंकियों में जैश कमांडर लाहौरी भी शामिल है। लाहौरी पाकिस्तानी नागरिक था। यह मुठभेड़ शोपियां के बोना बाजार इलाके में हुई। प्रशासन ने ऐहतियातन इलाके में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी हैं।

दरअसल शुक्रवार रात सुरक्षाबलों को शोपियां के बोना बाजार इलाके में 2 से 3 आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी। जिसके बाद सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया और सर्च ऑपरेशन चलाया। इस दौरान आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग कर दी। सुरक्षाबलों ने भी मुंहतोड़ जवाब दिया। रातभर चले ऑपरेशन और मुठभेड़ के बाद शनिवार को सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को ढेर कर दिया। घटना स्थल से हथियार भी बरामद किए गए हैं। ये आतंकी एक घर में छिपे हुए थे।

Created On :   27 July 2019 4:00 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story