Fake News: कश्मीरी महिला के साथ बदसलूकी की तस्वीर वायरल ?

Old image of andhra pradesh share on social media kashmiri woman fact check
Fake News: कश्मीरी महिला के साथ बदसलूकी की तस्वीर वायरल ?
Fake News: कश्मीरी महिला के साथ बदसलूकी की तस्वीर वायरल ?

डिजिटल डेस्क। भारत सरकार ने जब से धारा 370 हटाई है, पाकिस्तान में खलबली मची हुई है। पाकिस्तानी नेता Ijaz ul Haq ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक फोटो शेयर की है। तस्वीर में पुलिसकर्मी महिला के साथ बदसलूकी करते हुए नजर आ रहे हैं। इनके पोस्ट को 400 से ज्यादा लोगो ने लाइक किया है।

 

 

क्या है सच ?

भास्कर हिंदी ने पाया कि यह फोटो कश्मीर की नहीं है। तस्वीर में दिख रहे पुलिसकर्मी की वर्दी पर लगे प्रतिक चिन्ह कश्मीर पुलिस का नहीं बल्कि आंध्रप्रदेश पुलिस का है। भास्कर हिंदी ने पड़ताल की तो हमें CPI (M) का एक ट्वीट मिला। CPI (M) ने इसे 26 जुलाई 2016 को शेयर किया था। 

 

 

Created On :   16 Aug 2019 9:04 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story