पुणे में ढहा पुराना वाड़ा, गनीमत रही कि परिवार का कोई सदस्य मौजूद नहीं था

Old Wada collapse in Pune, No body was present during incident
पुणे में ढहा पुराना वाड़ा, गनीमत रही कि परिवार का कोई सदस्य मौजूद नहीं था
पुणे में ढहा पुराना वाड़ा, गनीमत रही कि परिवार का कोई सदस्य मौजूद नहीं था

डिजिटल डेस्क, पुणे। रविवार पेठ स्थित भांडी आली इलाके में एक पुराना वाड़ा ढह गया। घटना मंगलवार सुबह करीब साढ़े नौ बजे हुई। गनीमत की बात है कि हादसे में कोई जानमाल का नुस्कान नहीं हुआ। भांडी आली इलाके में कई साल पुराना वाड़ा था। वाड़े का निर्माण करते समय ज्यादा लकड़ियों का उपयोग किया गया था। फिलहाल वाड़ा काफी जर्जर था, जिस कारण पुणे महानगरपालिका ने वाड़ा मालिक को नोटिस जारी कर उसे खाली करने के लिए कहा था। वाड़े में रहनेवाले सोमवार को ही दूसरी जगह रहने गए थे। इसलिए वाड़ा खाली था। मंगलवार सुबह वाड़ा ढह गया। वाड़े के पास एक पुराना मकान है। मकान भी अच्छी स्थिति में नहीं है। वाड़ा ढहने की जानकारी मिलते ही दमकल विभाग के जवान घटनास्थल पहुंचे। इससे काफी देर तक इलाके में यातायात ठप रहा। जवानों ने मलबा हटाकर यातायात सुचारू किया। वाड़ा खाली होने के कारण जनहानि की खबर नहीं है। 
 

Created On :   16 July 2019 4:13 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story