Fake News: प्रधानमंत्री मोदी मेकअप पर खर्च करते है 80 लाख रुपए ?

Fake News: प्रधानमंत्री मोदी मेकअप पर खर्च करते है 80 लाख रुपए ?

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर इन दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक वीडियो शेयर किया जा रहा है। वीडियो में कुछ लोग उनके शरीर का नाप ले रहे हैं। जिसको लेकर दावा किया जा रहा है कि पीएम मोदी हर महीने अपने मेकअप के लिए 80 लाख रुपए प्रतिमाह खर्च करते हैं। यह दावा एक आरटीआई के हवाले से किया जा रहा है। सोशल नेटवर्किंग साइट पर इस वीडियो को काफी शेयर किया जा रहा है। वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है कि, ये है गरीब का बेटा मेकअप करा रहा है। आरटीआई के जरिए खुलासा हुआ है कि इसके श्रंगार के लिए ब्यूटीशियन को 80 लाख रुपए प्रतिमाह भुगतान किया जाता है। 


 

क्या है सच ?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जो वीडियो शेयर किया जा रहा है। वह लंदन के मैडम तुसाद म्यूजियम में उनकी मोम की प्रतिमा लगाने से पहले लिए गए नाप के दौरान बनाया गया था। वर्ष 2016 में मैडम तुसाद की टीम नई दिल्ली में प्रधानमंत्री आवास पर पीएम नरेंद्र मोदी का नाप लेने आई थी। इस वीडियो को 16 मार्च 2016 में अपलोड किया गया था। वीडियो के साथ लिखे कैप्शन के मुताबिक, मैडम तुसाद के आर्टिस्ट्स नई दिल्ली में प्रधानमंत्री के आवास पहुंचे थे। 

 

Created On :   10 May 2019 3:06 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story