बीजेपी सांसद रामशंकर कठेरिया के गार्ड्स ने टोल कर्मियों को पीटा, फायरिंग भी की

बीजेपी सांसद रामशंकर कठेरिया के गार्ड्स ने टोल कर्मियों को पीटा, फायरिंग भी की
हाईलाइट
  • आगरा से बीजेपी सांसद रामशंकर कठेरिया के सुरक्षाकर्मियों ने की मारपीट
  • घटनास्थल पर सांसद राम शंकर कठेरिया भी मौजूद थे
  • टोल प्लाजा कर्मचारियों को सरेआम पीटा
  • फायरिंग भी की

डिजिटल डेस्क, आगरा। बीजेपी सांसद की मौजूदगी में उनके सुरक्षाकर्मियों द्वारा ही टोल कर्मचारियों से मारपीट का मामला सामने आया है। उत्तर प्रदेश के आगरा में बीजेपी सांसद रामशंकर कठेरिया के सुरक्षाकर्मियों ने शुक्रवार रात टोल प्लाजा के कर्मचारियों के साथ मारपीट और फायरिंग भी की। इस दौरान सांसद कठेरिया भी मौजूद थे। पूरी घटना का वीडियो वायरल हो गया है।

दरअसल राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष और आगरा से बीजेपी सांसद रामशंकर कठेरिया शुक्रवार रात इनर रिंग रोड रहन कला टोल प्लाजा से अपने काफिले के साथ गुजर रहे थे। जानकारी के मुताबिक, कठेरिया के काफिले में उनकी गाड़ी के अलावा 5 छोटी गाड़ियां और एक बस भी शामिल थी। टोल कर्मियों ने बस को VIP लेन की जगह आम लेन से निकलने को कहा। इसी बात को लेकर बहस हो गई। विवाद इतना बढ़ गया कि सांसद के सामने ही उनके सुरक्षाकर्मी और समर्थकों ने टोल कर्मियों की न सिर्फ पिटाई कर दी बल्कि हवा में फायरिंग भी की और सांसद रमाशंकर कठेरिया चुपचाप खड़े नजारा देखते रहे। यह पूरी घटना टोल प्लाजा में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।

Created On :   6 July 2019 4:53 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story