फिल्म 'Zero' के लिए इस तरह 'बौने' बने शाहरुख खान, देखें VIDEO

फिल्म 'Zero' के लिए इस तरह 'बौने' बने शाहरुख खान, देखें VIDEO

डिजिटल डेस्क, मुंबई। बॉलीवुड के किंग खान कहे जाने वाले शाहरुख खान के लिए साल 2017 कुछ खास ठीक नहीं रहा है। मगर शाहरुख ने साल 2018 की धमाकेदार शुरुआत करते हुए अपनी अपकमिंग फिल्म जीरो का टाइटल ट्रेलर लॉन्च किया है। इस फिल्म में शाहरुख खान एक बौने व्यक्ति का किरदार निभा रहे हैं। टाइटल ट्रेलर लॉन्च पर शाहरुख़ ने बौने बनने का राज़ भी खोल दिया है। उन्होंने बताया है कि इस कैरेक्टर को बनाने में बेहद एडवांस्ड विजुअल इफेक्ट्स का इस्तेमाल हुआ है।

बता दें कि शाहरुख खान फिल्म जीरो में "फोर्स्ड परस्पेक्टिव" तकनीक से बौने बने हैं। ये इफेक्ट्स इतने मुश्क़िल है कि इसे बनाने में दो साल लग गए। मगर यह तकनीक हॉलीवुड में आम बात है। इस फिल्म में शाहरुख खान के साथ अनुष्का शर्मा और कटरीना कैफ भी नजर आने वाली हैं। डायरेक्टर आनंद एल राय की इस फिल्म में ऐसे कई विजुअल इफेक्ट्स दिखाई देने वाले हैं।
 

हीरो से ZERO बने शाहरुख, बौना बनकर करेंगे धमाल, टीजर-पोस्टर रिलीज

जानिए फिल्म के प्रमुख तथ्य

- शाहरुख़ ख़ान अपनी फिल्म "ज़ीरो" में बौने शख़्स के रोल में हैं। 

- इसके टाइटल ट्रेलर लॉन्च पर शाहरुख़ ने खोला बौने बनने का राज़। 

- इस कैरेक्टर को बनाने में बेहद एडवांस्ड विजुअल इफेक्ट्स का हुआ है इस्तेमाल। 

- "फोर्स्ड परस्पेक्टिव" तकनीक से शाहरुख़ बने हैं बौने।

- "ऑप्टिकल इल्यूजन" से किसी ऑबजेक्ट को छोटा, बड़ा, पास या दूर दिखाते हैं।

- ये इफेक्ट्स इतने मुश्क़िल है कि इसे बनाने में दो साल लग गए। 

- डायरेक्टर आनंद एल राय की इस फिल्म में ऐसे कई विजुअल इफेक्ट्स दिखाई देंगे।

- इन इफेक्ट्स का काम शाहरुख़ की ही कंपनी रेड चिलीज़ वीएफएक्स के पास है।

- इस फिल्म को बनाने के लिए विदेशी एक्सपर्ट बुलाए गए हैं।

- हॉलीवुड​ में ऐसी तकनीक बहुत आम है। 

- शाहरुख़ ख़ान के साथ इस फिल्म में अनुष्का शर्मा और कटरीना कैफ भी दिखेंगी।

Created On :   2 Jan 2018 2:06 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story