हू-ब-हू ड्रैगन पैलेस की तरह बनेगा नागपुर का यह मेट्रो स्टेशन : गडकरी

This metro station of Nagpur will be built like Dragon Palace - Gadkari
हू-ब-हू ड्रैगन पैलेस की तरह बनेगा नागपुर का यह मेट्रो स्टेशन : गडकरी
हू-ब-हू ड्रैगन पैलेस की तरह बनेगा नागपुर का यह मेट्रो स्टेशन : गडकरी

डिजिटल डेस्क, नागपुर। ऑटोमोटिव चौक से कन्हान तक मेट्रो का काम जल्द ही शुरू होगा। ड्रैगन पैलेस टेम्पल में मेट्रो का बड़ा स्टेशन बनाया जाएगा। इस मेट्रो स्टेशन को ड्रैगन पैलेस टेम्पल का नाम देकर स्टेशन ड्रेगन पैलेस की प्रतिकृति वाला होगा। ऐसा प्रतिपादन व आश्वासन केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने दिया। उसी प्रकार देश के बौद्ध स्थलों को महामार्ग से जोड़ने के लिए 20 हजार करोड़ अभी तक खर्च किए जाने की जानकारी भी उन्होंने दी। धम्मचक्र प्रवर्तन दिवस पर ड्रैगन पैलेस टेम्पल, दादासाहब कुंभारे परिसर में दो दिवसीय चौथा अंतरराष्ट्रीय बौद्ध धम्म शांति परिषद का आयोजन किया गया था।

समापन कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि के रूप में केंद्रीय गडकरी बोल रहे थे। आगे उन्होंने बताया कि ड्रैगन पैलेस टेम्पल ऐतिहासिक वास्तु के कारण कामठी का नाम पूरे विश्व में जाना जाता है। पूर्व राज्यमंत्री सुलेखा कंुभारे द्वारा किए जा रहे समाज के कार्यों की गडकरी ने प्रशंसा की। केंद्रीय पर्यटन मंत्री के.जे. अल्फांस ने दीक्षाभूमि, ड्रैगन पैलेस टेम्पल व चिचाेली इन तीनों स्थलों को बौद्ध पर्यटन सर्किट में लेकर इन तीनों स्थलों का विकास करने की बात कहकर पूरा सहयोग देने की घोषणा की।

कार्यक्रम में पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले, राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग (भारत सरकार) अध्यक्ष सय्यद गहरुल हसन रिजवी, कुशी नगर भीक्षू संघ के अध्यक्ष अग्गामहपंडिता भदंत ज्ञानेश्वर महाथेरो, बंग्लुरु महाबोधी सोसायटी आफ इंडिया के भदंत आनंद, भदंत डा. धर्मप्रिय, भदंत सी.डी. नाईक, भदंत बियॉजकुमार चकमा, भदंत ज्योतिपाल महाथेरो के सहित देश-विदेश से आए अनके भंते बड़ी संख्या में उपस्थित थे। विश्व शांति व मानव कल्याण के लिए बौद्ध धम्म की आवश्यकता विषय पर परिसंवाद हुआ। जिसमें उपस्थितों ने मार्गदर्शन किया। 

Created On :   21 Oct 2018 11:30 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story