अपराध: दिल्ली दो दोस्तों ने एक-दूसरे पर किए चाकू से ताबड़तोड़ वार, तिलक नगर में डबल मर्डर से हड़कंप

नई दिल्ली, 14 जुलाई (आईएएनएस)। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के तिलक नगर में डबल मर्डर की सनसनीखेज घटना सामने आई है, जहां दो दोस्तों ने एक दूसरे पर चाकू से हमला कर दिया। इस हमले में दोनों लोगों की मौत हो गई।
मामला पश्चिमी दिल्ली के तिलक नगर थाना इलाके का है। पता चला है कि संदीप और आरिफ नाम के व्यक्ति अच्छे दोस्त थे। दोनों के बीच किसी बात को लेकर आपसी झगड़ा हुआ था। आपसी विवाद को लेकर दोनों ने एक-दूसरे पर चाकू से हमला किया, जिससे दोनों की मौके पर मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार, दोनों दोस्त तिलक नगर थाना क्षेत्र में स्थित ख्याला बी ब्लॉक में अपने परिवार और बच्चों के साथ रहते थे। संदीप का प्रॉपर्टी का बिजनेस था और वह पहले जिन ट्रेनर भी रह चुका है।
हालांकि, अभी यह पता नहीं चल पाया है कि संदीप और आरिफ के बीच झगड़ा किस वजह से हुआ और यह खूनी घटना कैसे हुई। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल भेज दिया है।
तिलक नगर पुलिस स्टेशन मामले की जांच कर रहा है। इस घटना से इलाके में डर का माहौल है।
उल्लेखनीय है कि दिल्ली में पिछले कुछ दिनों में हत्या की कई घटनाएं सामने आई हैं।
इससे पहले, 8 जुलाई को दिल्ली में डबल मर्डर का मामला सामने आया था। नॉर्थ दिल्ली के मजनू का टीला इलाके में 22 साल की युवती और उसकी सहेली की बेटी की लाश मिली थी। पुलिस के मुताबिक, चाकू मारकर दोनों को मौत के घाट उतारा गया।
हालांकि, डबल मर्डर केस को पुलिस ने 24 घंटे के अंदर ही सॉल्व कर दिया था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पता चला है कि वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी ने आत्महत्या करने की कोशिश की थी।
इसके अलावा, 3 जुलाई को दिल्ली के लाजपत नगर में एक महिला और उसके बेटे की घर में घुसकर हत्या कर दी गई थी। कातिल ने मां-बेटे का गला रेत दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई थी।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   14 July 2025 8:35 AM IST