बिहार विधानसभा चुनाव 2025: आज शाम पांच बजे के बाद थम जाएगा पहले चरण के चुनावी प्रचार का शोर, NDA व महागठबंधन के बीच कड़ी टक्कर

आज शाम पांच बजे के बाद थम जाएगा पहले चरण के चुनावी प्रचार का शोर, NDA व महागठबंधन के बीच कड़ी टक्कर

डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण के प्रचार का चुनावी शोर आज मंगलवार शाम पांच बजे थम जाएगा। विधानसभा चुनाव के पहले चरण की 121 विधानसभा सीटों से 1314 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। इनमें 32 प्रतिशत यानी 423 उम्मीदवार दागी हैं। इन सभी को मंगलवार तक अपनी अपराध से संबंधित जानकारी सार्वजनिक करनी है। निर्वाचन विभाग के मुताबिक आपराधिक छवि वाले उम्मीदवारों को अपना ब्योरा तीन बार सार्वजनिक करना है। इसकी मॉनिटरिंग आयोग कर रहा है। अपराध की जानकारी सार्वजनिक साझा करने का उद्देश्य चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों के आचरण सहित अन्य की जानकारी वोटर्स को उपलब्ध कराना है। ताकि, निष्पक्ष रूप से मतदान कर सकें।

एनडीए के नेता रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सिमरी बख्तियारपुर में संजय कुमार सिंह के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। प्रचार अभियान पर विराम लगने से पहले महागठबंधन के स्टार प्रचारक और बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव सहरसा जिले में तीन चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष व कांग्रेस नेता राहुल गांधी दो बड़ी रैलियां करेंगे। बिहार विस चुनाव के फर्स्ट फेज की वोटिंग के लिए चुनाव प्रचार थमने से पहले एनडीए के कई बड़े नेताओं की जनसभा और रैली है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की 3 जनसभा है। बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा की जनसभाएं और रोड शो है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह पटना के फतुहा, राघोपुर सहित 4 जगह जनसभा करेंगे।

जनसभा और रैलियों में प्रशासनिक स्तर पर सुरक्षा और भीड़ नियंत्रण के लिए विशेष प्रबंधन किए गए है। सभी सभा स्थलों पर भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है। प्रशासन कार्यक्रमों की निगरानी ड्रोन कैमरे से भी कर रहा है।

बिहार में दो चरणों में 6 नवंबर और 11 नवंबर को वोटिंग होगी, नतीजे 14 नवंबर को आएंगे। 17 नवंबर को पहले चरण के नामांकन की आखिरी तारीख है। दूसरे चरण के लिए नामांकन की अंतिम तारीख 20 अक्टूबर रही।

Created On :   4 Nov 2025 10:21 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story